देवास लाइव, Dewas Live News MadhyaPradesh

लैंड पुलिंग योजना को लेकर कांग्रेस एवं किसान जनों ने किया हस्ताक्षर अभियान व नुक्कड़ सभा पहले दिन 11 गांव में चला अभियान

0

देवास। प्रदेश की शिवराज सिंह सरकार द्वारा हाटपिपलिया एवं देवास विधानसभा के करीब 32 गांवों के किसानों की सिंचित भूमि को लैंड पुलिंग योजना के अंतर्गत अधिग्रहित किया गया है। जिसको लेकर किसानों में रोष है। किसान अपनी भूमि लैंड पूलिंग योजना में नहीं देना चाहते है

इसको लेकर म.प्र युवा कांग्रेस सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के प्रदेश चेयरमैन विश्वजीत सिंह चौहान के नेतृत्व में गाँव गाँव पहुंचकर कांग्रेस एवं किसान जन 4 जनवरी को 11 गांव में किसानों के बीच पहुंचकर लैंड पुलिंग योजना निरस्त करने को लेकर अभियान चलाया गया। इसके अंतर्गत लोहार पिपलिया, टूमनी, अलीपुर, सुनवानी महाकाल, कुमारिया, छोटा टिगरिया, छापरी, झांजरवाडी, निवानिया, रसूलपुर, नागदा मैं बड़ी संख्या में उपस्थित किसानों ने अपने हस्ताक्षर कर कांग्रेस के आंदोलन का समर्थन करते हुए कहा कि हम किसी भी हालत में हमारी भूमि जिस पर हमारा जीवन यापन होता है वह नहीं देंगे । इस अवसर पर संबोधित करते हुए विश्वजीत सिंह चौहान ने कहा कि हम किसानों के साथ हैं । हर हाल में किसानों के साथ न्याय हो इसकी लड़ाई हम लगातार लड़ते रहेंगे और आप सब के सहयोग से विजयी होंगे। अभियान में प्रमुख रूप से प्रेम पटेल, जितेन दा, मुकेश पटेल, शेखर पटेल, संजय पटेल, जीवन पटेल, सोहन पटेल, सौरभ पटेल, कांतिलाल पटेल, राजेंद्र सरपच, ईश्वर सर, ओमकार पटेल, उत्तम सिंह ठाकुर, भेरूलाल पटेल, अयूब पटेल, उदय सिंह, बाबू सेठ, ओम सिंह, कमलसिंह, हरीसिंह, बाबू खा, संतोष चौधरी, उस्मान गनी एवं ग्रामीण जन उपस्थित हुए।

You cannot print contents of this website.
Exit mobile version