देवास लाइव, Dewas Live News MadhyaPradesh

सोनकच्छ के पास हुई 17 लाख रुपए की लूट का पर्दाफाश, 6 आरोपी गिरफ्तार

2

देवास पुलिस ने ग्राम तलोद और जामगोद के बीच हुई लूट के मामले का खुलासा कर लिया है। 1 मई को सेवा सहकारी समिति जामगोद के प्रबंधक को जामगोद से तालोद जाते समय 17,09,000 रुपये लूट लिए गए थे।
इस मामले में छह आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनके पास से लूट के 11 लाख रुपये नकद और दो मोटरसाइकिल बरामद की गई हैं।
घटना के अनुसार, सेवा सहकारी समिति जामगोद के प्रबंधक को शाम करीब 6:30 बजे जामगोद से तालोद जाते समय लूट लिया गया था.  तीन अज्ञात बदमाशों ने उन्हें रास्ते में रोका और सर पर डंडे से वार कर घायल कर दिया. इसके बाद रुपये से भरा बैग छीनकर फरार हो गए।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक देवास श्री सम्पत उपाध्याय के निर्देशन में तीन विशेष टीमों का गठन किया गया। टीमों ने मुखबिरों के सूत्रों और तकनीकी साक्ष्यों को जुटाकर मामले की छानबीन शुरू की।
जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि इस लूट में शामिल आरोपी जिले के रहने वाले हैं।  इसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार सभी आरोपियों पर पूर्व में भी आपराधिक मामले दर्ज हैं।


सभी छह आरोपियों पर पूर्व में भी आपराधिक मामले दर्ज हैं। गिरफ्तार आरोपियों का विवरण इस प्रकार है:
* बाबा उर्फ महेंद्र सिंह (40), निवासी ग्राम हरनावदा, थाना सोनकच्छ।
* पंकज (29), पिता बाबू सिंह साहेल, निवासी ग्राम दोलतपुर, थाना सोनकच्छ।
* राजा उर्फ राजेंद्र (30), पिता दिलीप बागवान, निवासी ग्राम गुड़िया हाथु, थाना हाटपिपल्या।
* निलेश (20), पिता रमेश सोलंकी, निवासी देहरिया साहू, थाना हाटपिपल्या।
* दुर्गेश (22), पिता कमल सारगरा, निवासी देहरिया साहू, थाना हाटपिपल्या।
* दीपक (20), पिता पप्पू चौहान, निवासी देहरिया साहू, थाना हाटपिपल्या।

इस सफल कार्रवाई में शामिल पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका रही है, जिनमें शामिल हैं:
* निरीक्षक श्यामचंद्र शर्मा, थाना प्रभारी सोनकच्छ
* उपनिरीक्षक आर.के. शर्मा
* उपनिरीक्षक एस.एस.पटेल
* आर विकास राजावत
* सत्येन्द्र सोलंकी
* श्याम बिहारी शर्मा
* सुधीर
* लक्ष्मन
* रवि पाटीदार
* सैनिक मांगीलाल (थाना सोनकच्छ)
* प्रभारी सायबर सेल निरीक्षक केशव सिंह कुशवाह
* प्रआर शिवप्रताप सिंह सेंगर
* सचिन चोहान
* आरक्षक योगेश कदम
* मोनू राणावत (सायबर सेल टीम देवास)

You cannot print contents of this website.
Exit mobile version