देवास। मेंढकी ओवर ब्रिज का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है ब्रिज पर स्ट्रीट लाइट लगाने व ब्रिज को रहवासियों के लिए शीघ्र चालू करने की माँग को लेकर राजाराम नगर चाणक्यपुरी चौराहे पर कांगे्रस पार्षद प्रतिनिधि राहुल पवार के नेतृत्व में रहवासियों द्वारा आँख पर पट्टी बांध कर विरोध प्रदर्शन किया गया। इस अवसर पर मुख्य रूप से राजेश जायसवाल , तरुण विजयवर्गीय, गेंदालाल मुकाती , राजेंद्र जाधव , कृष्णा शर्मा ,रितेश विजयवर्गीय, राजीव श्रीवास्तव ,पिंकेस नवले , मनोज रजक ,लोकेश गोस्वामी , राहुल सोनी , शंकरलाल खटवा , संजय परासिया , शिवा थोरात , सचिन चंदेल ,रजत जायसवाल, राहुल देशमुख आदि उपस्थित रहे।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.
सौरभ सचान देवास लाइव (dewaslive.com) के संपादक एवं प्रमुख हैं। देवास लाइव मध्यप्रदेश के देवास जिले से प्रकाशित एक प्रमुख डिजिटल हिंदी न्यूज़ प्लेटफ़ॉर्म है, जो स्थानीय खबरों, सामाजिक मुद्दों और जनहित से जुड़ी घटनाओं को निष्पक्ष और सटीक रूप में प्रस्तुत करता है। सौरभ सचान की पत्रकारिता का उद्देश्य स्थानीय आवाज़ों को सामने लाना और देवास की जमीनी सच्चाई को जनता तक पहुँचाना है।