देवास। शहर के व्यवस्सतम मार्ग एमजी रोड पर आवागमन मे हो रही असुविधाओ को देखते हुए एमजी रोड एवं शहर के सभी प्रमुख मार्गाे पर जितने भी प्रतिष्ठान हैं प्रतिष्ठानो के संचालाको को सख्त हिदायत दी की वे अपने प्रतिष्ठानो की सीमा के अंदर ही अपनी विक्रय की जाने वाली सामग्री अथवा वस्तुएं आदि को अपनी प्रतिष्ठानो की सीमा के अंदर रखें व विक्रय करें ताकि आवागमन सुचारू रूप से चल सके। उल्लेखनीय है कि गत दिनो निगम अधिकारियो के साथ शहर के सभी प्रमुख मार्गाे के अतिक्रमण हटाये जाने हेतु सभापति रवि जैन ने चर्चा कर कार्यवाही प्रचलित किये जाने के निर्देश भी अधिकारियों को दिये गये। आवागमन को देखते हुए चौडीकरण के पहले निगम ने प्रतिष्ठान संचालकों को अतिक्रमण स्वंय के द्वारा हटाये जाने की हिदायत दी। प्रतिष्ठान संचालक अपनी सामग्री का विक्रय अपनी हदों मे ही रखकर विक्रय करें। अन्यथा निगम द्वारा प्रतिष्ठानों के बाहर रखी सामग्री को जप्त कर लिया जाएगा। कार्यवाही मे निगम कार्यपालन यंत्री नागेश वर्मा, उपयंत्री श्यामसुन्दर रघुवंशी, दरोगा अबरार पठान व उनकी टीम साथ रही।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.
सौरभ सचान देवास लाइव (dewaslive.com) के संपादक एवं प्रमुख हैं। देवास लाइव मध्यप्रदेश के देवास जिले से प्रकाशित एक प्रमुख डिजिटल हिंदी न्यूज़ प्लेटफ़ॉर्म है, जो स्थानीय खबरों, सामाजिक मुद्दों और जनहित से जुड़ी घटनाओं को निष्पक्ष और सटीक रूप में प्रस्तुत करता है। सौरभ सचान की पत्रकारिता का उद्देश्य स्थानीय आवाज़ों को सामने लाना और देवास की जमीनी सच्चाई को जनता तक पहुँचाना है।