देवास लाइव, Dewas Live News MadhyaPradesh

घोषणा: देवास शहर के MG रोड का होगा कायाकल्प, क्या महापौर अतिक्रमण तोड़ने की हिम्मत दिखा पाएंगी?

3

दावा: 6 करोड़ 50 लाख की स्वीकृति, जल्द शुरू होगा कार्य

देवास। मुख्यमंत्री अधोसंरचना योजना के तहत शहर के एमजी रोड का चौड़ीकरण और सौंदर्यीकरण के लिए 6 करोड़ 50 लाख रुपये की स्वीकृति मिल चुकी है। महापौर श्रीमती गीता दुर्गेश अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि शहर के सबसे व्यस्ततम मार्ग और व्यावसायिक क्षेत्र एमजी रोड का चौड़ीकरण शीघ्र शुरू किया जाएगा। निगम द्वारा मुख्यमंत्री अधोसंरचना योजना के तहत यह योजना बनाई गई थी और प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में और विधायक श्रीमंत गायत्री राजे पवार के मार्गदर्शन में इसे स्वीकृति मिली है।

महापौर ने बताया कि प्राप्त राशि से एमजी रोड का चौड़ीकरण और सौंदर्यीकरण कार्य के लिए जल्द ही टेंडर आमंत्रित किए जाएंगे। यह कार्य स्थानीय सयाजी द्वार से जनता बैंक चौराहे तक किया जाएगा। इस योजना में 15 मीटर सड़क चौड़ीकरण के साथ सीसी रोड और डामरीकरण, दोनों ओर सीमेंट कंक्रीट से अंडरग्राउंड नाली निर्माण, अंडरग्राउंड एच.टी. विद्युत लाइन, सुंदर स्ट्रीट लाइट और पाथवे निर्माण का कार्य शामिल है।

नगर निगम में गुटबाज़ी और राजनीतिक श्रेय लेने की होड़

हालांकि, इस महत्वाकांक्षी योजना को लेकर नगर निगम में गुटबाज़ी और राजनीतिक श्रेय लेने की होड़ भी स्पष्ट रूप से दिख रही है। महापौर और सभापति रवि जैन के बीच श्रेय लेने की होड़ किसी से छिपी नहीं है। बरसों से लोग एमजी रोड के चौड़ीकरण का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन विभिन्न दबावों के चलते यह कार्य अब तक संभव नहीं हो पाया है।

अब यह देखना दिलचस्प होगा कि महापौर में व्यापारियों के अतिक्रमण को तोड़ने की कितनी क्षमता है। कहीं ऐसा न हो कि यह योजना सिर्फ कागजों पर ही रह जाए और देवास शहर में धरातल पर कुछ भी न हो।

नगर निगम में गुटबाज़ी और श्रेय लेने की होड़ ने विकास कार्यों को बाधित किया है। यदि इस बार भी यह योजना केवल राजनीतिक महत्वाकांक्षाओं की भेंट चढ़ गई, तो यह शहर के विकास के लिए एक बड़ा धक्का होगा। नगर निगम के सभी अधिकारियों और नेताओं को एकजुट होकर इस योजना को धरातल पर उतारने के लिए तत्पर रहना चाहिए ताकि देवास शहर का सही मायनों में विकास हो सके।

You cannot print contents of this website.
Exit mobile version