MP टूरिज़्म क्विज़ 2024 की विजेता टीमों को दो दिवसीय शैक्षणिक यात्रा पर भेजा गया
देवास। मध्यप्रदेश टूरिज़्म बोर्ड द्वारा आयोजित “बुझो, जानो, फिर देखो अपना प्रदेश” क्विज़ प्रतियोगिता के तहत देवास जिले की तीन शीर्ष टीमों को 20 अप्रैल 2024 को पचमढ़ी के लिए दो दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण पर रवाना किया गया। यह भ्रमण पूरी तरह निशुल्क है, जिसमें आवागमन, ठहरने की व्यवस्था और प्रमुख दर्शनीय स्थलों का भ्रमण शामिल है।
इस वर्ष प्रतियोगिता में सरस्वती बाल विनय मंदिर स्कूल, बालगढ़ देवास की छात्राएं चित्रांशी होगे, मेघा प्रजापति और शानू मोदी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया और स्टेट लेवल तक प्रतिनिधित्व किया। वहीं, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, कलवार की टीम सानिया, खुशी, पलक तथा सीएम राइज स्कूल, देवास की टीम चेताली सिसोदिया, मुस्कान चौधरी और पार्वती भगत ने क्रमशः द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त कर भ्रमण का अवसर प्राप्त किया।
इन टीमों का मार्गदर्शन क्विज़ मास्टर आयुषी पंड्या और डॉ. गंगेश कलमोदिया द्वारा किया गया। टीमों के रवाना होने के अवसर पर ब्लॉक शिक्षा अधिकारी अजय सोलंकी, सीएम राइज स्कूल के प्राचार्य देवेंद्र बंसल, सरस्वती बाल विनय मंदिर के प्राचार्य मोहित ठाकुर, और कलवार स्कूल के प्राचार्य द्वारा विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी गईं।
क्विज़ मास्टर आयुषी पंड्या ने जानकारी देते हुए बताया,
“MP टूरिज़्म क्विज़ हर वर्ष जुलाई माह में आयोजित की जाती है। इसमें कक्षा 9वीं से 12वीं तक के छात्र भाग ले सकते हैं। चयनित छह टीमों में से विजेता टीमों को दो दिवसीय और उपविजेता टीमों को एक दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण कराया जाता है।”
उन्होंने सभी विद्यालयों से आग्रह किया कि वे इस प्रतियोगिता में सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करें और छात्रों को मध्यप्रदेश की सांस्कृतिक धरोहरों से जोड़ने में सहयोग करें।
आप भी बन सकते हैं इस अनुभव का हिस्सा!
अधिक जानकारी के लिए MP टूरिज़्म की आधिकारिक वेबसाइट या अपने विद्यालय से संपर्क करें।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.
सौरभ सचान देवास लाइव (dewaslive.com) के संपादक एवं प्रमुख हैं। देवास लाइव मध्यप्रदेश के देवास जिले से प्रकाशित एक प्रमुख डिजिटल हिंदी न्यूज़ प्लेटफ़ॉर्म है, जो स्थानीय खबरों, सामाजिक मुद्दों और जनहित से जुड़ी घटनाओं को निष्पक्ष और सटीक रूप में प्रस्तुत करता है। सौरभ सचान की पत्रकारिता का उद्देश्य स्थानीय आवाज़ों को सामने लाना और देवास की जमीनी सच्चाई को जनता तक पहुँचाना है।