देवास लाइव। सांसद निधि से विकास कार्यों के लिए टेंडर निकालने की बात पर आज नगर निगम के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर नागेश वर्मा और वार्ड क्रमांक 30 के पार्षद शीतल गहलोत के बीच जमकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि मामला अब थाने पहुंच गया है।
बताया जा रहा है नगर निगम के चेंबर में जमकर अभद्र भाषा का उपयोग हुआ और गाली गलौज की गई। नगर निगम के उच्चाधिकारियों के निर्देश के बाद एग्जीक्यूटिव इंजीनियर नागेश वर्मा कोतवाली थाने पर पहुंचे। इसके बाद पार्षद शीतल गहलोत भी अपने समर्थकों के साथ थाने पहुंच गए। थाने में भी जमकर गहमागहमी हुई इसी दौरान गहलोत के साथ आए एक कार्यकर्ता ने नागेश वर्मा के साथ अभद्र व्यवहार करने का प्रयास किया। खबर लिखे जाने तक दोनों पक्षों की ओर से कोई प्रकरण दर्ज नहीं हुआ था।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.
सौरभ सचान देवास लाइव (dewaslive.com) के संपादक एवं प्रमुख हैं। देवास लाइव मध्यप्रदेश के देवास जिले से प्रकाशित एक प्रमुख डिजिटल हिंदी न्यूज़ प्लेटफ़ॉर्म है, जो स्थानीय खबरों, सामाजिक मुद्दों और जनहित से जुड़ी घटनाओं को निष्पक्ष और सटीक रूप में प्रस्तुत करता है। सौरभ सचान की पत्रकारिता का उद्देश्य स्थानीय आवाज़ों को सामने लाना और देवास की जमीनी सच्चाई को जनता तक पहुँचाना है।