देवास लाइव। शहर के प्रेम नगर पार्ट 2 कॉलोनी से पकड़े गए आरपीएफ के बर्खास्त डीएसपी अशोक तिवारी पर देवास में एक ठगी का प्रकरण दर्ज हुआ है। उसने फरियादी की बेटी और साले को नौकरी दिलाने के नाम पर 1.69 लाख की ठगी की। बदले में फर्जी नियुक्ति पत्र दे दिया।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक कोतवाली थाना क्षेत्र के बालगढ़ में रहने वाले फरियादी कमल मीणा ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह इलेक्ट्रॉनिक सामान का सुधार करने आरोपी डीएसपी के घर गए थे। आरोपी ने खुद को डीएसपी बताया और कई विभागों में जान पहचान होने की बात कही, साथ में बेटी और साले को नौकरी दिलाने की बात की। इसी दौरान अशोक तिवारी ने धीरे-धीरे उनसे 1.69 लाख रुपए ले लिए। फरियादी ने जब इंदौर क्राइम ब्रांच द्वारा अशोक तिवारी को गिरफ्तार करने की खबर पढ़ी तो उन्हें ठगी की पता चला। जिस पर पुलिस में प्रकरण दर्ज कराया गया है। सूत्रों की माने तो नौकरी के नाम पर ठगी के कई मामले देवास में अशोक तिवारी कर चुका है।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.
सौरभ सचान देवास लाइव (dewaslive.com) के संपादक एवं प्रमुख हैं। देवास लाइव मध्यप्रदेश के देवास जिले से प्रकाशित एक प्रमुख डिजिटल हिंदी न्यूज़ प्लेटफ़ॉर्म है, जो स्थानीय खबरों, सामाजिक मुद्दों और जनहित से जुड़ी घटनाओं को निष्पक्ष और सटीक रूप में प्रस्तुत करता है। सौरभ सचान की पत्रकारिता का उद्देश्य स्थानीय आवाज़ों को सामने लाना और देवास की जमीनी सच्चाई को जनता तक पहुँचाना है।