नयापुरा अग्निकांड: चार लोगों की दम घुटने से मौत, सुरक्षा इंतजामों पर उठे सवाल
देवास लाइव। नयापुरा क्षेत्र में शुक्रवार सुबह एक भीषण अग्निकांड में चार लोगों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान दिनेश कारपेंटर (35), गायत्री कारपेंटर (30), इशिका (10) और चिराग (7) के रूप में हुई है। हादसे में पूरा परिवार काल का ग्रास बन गया।
कैसे हुआ हादसा?
यह घटना सुबह करीब 5:00 बजे हुई, जब तीन मंजिला इमारत की दूसरी मंजिल पर रहने वाले परिवार के सदस्यों की नींद के दौरान दम घुटने से मौत हो गई। इमारत के ग्राउंड फ्लोर पर एक डेयरी संचालित होती थी, जबकि प्रथम तल खाली था। इस तल पर बड़ी संख्या में ज्वलनशील पदार्थ और गैस सिलेंडर रखे गए थे। आग लगने के बाद विस्फोट होने से स्थिति और भयावह हो गई।
नगर निगम और बीएनपी की फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। दूसरी मंजिल से चार शव निकाले गए। सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक पुनीत गहलोद घटनास्थल पर पहुंचे और जांच शुरू की।
सुरक्षा मानकों की अनदेखी: बड़ी वजह
इस हादसे ने सुरक्षा मानकों की घोर अनदेखी को उजागर कर दिया है। ज्वलनशील पदार्थों और गैस सिलेंडरों को आवासीय इमारत में रखना बेहद खतरनाक साबित हुआ
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.
सौरभ सचान देवास लाइव (dewaslive.com) के संपादक एवं प्रमुख हैं। देवास लाइव मध्यप्रदेश के देवास जिले से प्रकाशित एक प्रमुख डिजिटल हिंदी न्यूज़ प्लेटफ़ॉर्म है, जो स्थानीय खबरों, सामाजिक मुद्दों और जनहित से जुड़ी घटनाओं को निष्पक्ष और सटीक रूप में प्रस्तुत करता है। सौरभ सचान की पत्रकारिता का उद्देश्य स्थानीय आवाज़ों को सामने लाना और देवास की जमीनी सच्चाई को जनता तक पहुँचाना है।