देवास, 17 जून 2024: देवास जिला प्रशासन ने अपराधी गतिविधियों में लिप्त दो आरोपियों के खिलाफ सख्त कदम उठाते हुए राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (NSA) के तहत कार्रवाई की है। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री ऋषव गुप्ता ने बताया कि आरोपी धरम हाड़ा (25) और सोहन (20), दोनों निवासी पीपलरावां, को आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त होने के कारण लोक व्यवस्था के प्रतिकूल कार्य करने से रोकने के उद्देश्य से निरुद्ध किया गया है।
दोनो आरोपियों को राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम, 1980 की धारा 3 की उपधारा (2) के तहत तीन-तीन माह के लिए केन्द्रीय जेल भेरूगढ़, उज्जैन में रखा जाएगा।
यह कार्रवाई पिछले दिनों कंजर आरोपियों द्वारा देवास पुलिस पर किए गए हमले के संदर्भ में की गई है, जिसमें दो पुलिसकर्मी घायल हुए थे।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.
सौरभ सचान देवास लाइव (dewaslive.com) के संपादक एवं प्रमुख हैं। देवास लाइव मध्यप्रदेश के देवास जिले से प्रकाशित एक प्रमुख डिजिटल हिंदी न्यूज़ प्लेटफ़ॉर्म है, जो स्थानीय खबरों, सामाजिक मुद्दों और जनहित से जुड़ी घटनाओं को निष्पक्ष और सटीक रूप में प्रस्तुत करता है। सौरभ सचान की पत्रकारिता का उद्देश्य स्थानीय आवाज़ों को सामने लाना और देवास की जमीनी सच्चाई को जनता तक पहुँचाना है।