देवास लाइव, Dewas Live News MadhyaPradesh

देवास जिला प्रशासन की प्रभावी कार्रवाई: पुलिस पर हमला करने वाले दो आरोपियों पर NSA के तहत कार्रवाई

1

देवास, 17 जून 2024: देवास जिला प्रशासन ने अपराधी गतिविधियों में लिप्त दो आरोपियों के खिलाफ सख्त कदम उठाते हुए राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (NSA) के तहत कार्रवाई की है। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री ऋषव गुप्ता ने बताया कि आरोपी धरम हाड़ा (25) और सोहन (20), दोनों निवासी पीपलरावां, को आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त होने के कारण लोक व्यवस्था के प्रतिकूल कार्य करने से रोकने के उद्देश्य से निरुद्ध किया गया है।

दोनो आरोपियों को राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम, 1980 की धारा 3 की उपधारा (2) के तहत तीन-तीन माह के लिए केन्द्रीय जेल भेरूगढ़, उज्जैन में रखा जाएगा।

यह कार्रवाई पिछले दिनों कंजर आरोपियों द्वारा देवास पुलिस पर किए गए हमले के संदर्भ में की गई है, जिसमें दो पुलिसकर्मी घायल हुए थे।

You cannot print contents of this website.
Exit mobile version