Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.
देवास। नर्सिंग ऑफिसर को निलंबित किए जाने के विरोध में अस्पताल में कार्यरत सभी नर्सिंग ऑफीसर सोमवार को कलेक्ट्रेट पहुंची और ज्ञापन सौंपा। प्रांतीय नर्सिंग एसोसिएशन जिलाध्यक्ष तृप्ति टीकादर एवं नर्सिंग एसोसिएशन जिलाध्यक्ष सीमा वर्मा ने बताया कि श्रीमती मधु वर्तवाल जो कि ए.एन.सी. वार्ड में कार्यरत है, जिन्हें बेवजह निलंबित किया गया है। जिसका सभी नर्सिंग ऑफिसर विरोध करती है। क्योंकि मधु बर्तवाल की कोई गलती नहीं है। उनके द्वारा मरीज एवं उनके परिजनों से पैसों की कोई वार्तालाप नहीं हुई है और न ही नर्सिंग ऑफिसर को रेफर करने का अधिकार है। यह अधिकार फस्ट क्लॉस ऑफिसर (डॉक्टर) एवं सेकेण्ड क्लॉस ऑफिसर का अधिकार है। जब ये बातें हो रही थी तब आर.एम.ओ. सर स्वयं वार्ड में उपस्थिति थे। नर्सिंग ऑफीसर ने ज्ञापन के माध्यम से मांग की है कि मधु वर्तवाल को बहाल किया जाकर दोषियों पर कार्यवाही की जाए। नर्सिंग ऑफीसर द्वारा मंगलवार को सांकेतिक रूप से धरना दिया जाएगा। यदि उसके बाद भी उचित निर्णय नही लिया जाकर 7 दिवस में निलंबित नर्सिंग ऑफीसर को बहाल नहीं किया गया तो सभी नर्सें हड़ताल पर जाने के लिए विवश होगी। इस अवसर पर बड़ी संख्या में नर्सिंग ऑफीसर उपस्थित थी।
सौरभ सचान देवास लाइव (dewaslive.com) के संपादक एवं प्रमुख हैं। देवास लाइव मध्यप्रदेश के देवास जिले से प्रकाशित एक प्रमुख डिजिटल हिंदी न्यूज़ प्लेटफ़ॉर्म है, जो स्थानीय खबरों, सामाजिक मुद्दों और जनहित से जुड़ी घटनाओं को निष्पक्ष और सटीक रूप में प्रस्तुत करता है। सौरभ सचान की पत्रकारिता का उद्देश्य स्थानीय आवाज़ों को सामने लाना और देवास की जमीनी सच्चाई को जनता तक पहुँचाना है।