देवास लाइव, Dewas Live News MadhyaPradesh

सरकारी दीवार तोड़ने पर दो पुलिसकर्मियों पर प्रकरण दर्ज, रसूखदारी ऐसी की नहीं होती कभी कार्यवाही

8

देवास। शहर के वार्ड क्रमांक 30 में पुलिस लाइन की ओर जाने वाले मुख्य मार्ग पर दो पुलिसकर्मियों द्वारा नगर निगम की बाउंड्री वॉल तोड़ने का मामला सामने आया है। इस संबंध में कोतवाली थाना पुलिस ने दोनों पुलिसकर्मियों, जावेद खान और फिरोज खान के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। इन पर आरोप है कि इन्होंने अपने घर के सामने स्थित रोड को विभाजित करने वाली सरकारी बाउंड्री वॉल को अवैध रूप से जेसीबी की मदद से तोड़ा।

नगर निगम उपायुक्त देवबाला पिपलोनिया द्वारा दी गई शिकायत पर यह कार्रवाई की गई है। नगर निगम के अनुसार, जेसीबी चालक ने बताया कि उसने दीवार जावेद और फिरोज खान के कहने पर तोड़ी थी।

विवादित रहे हैं दोनों पुलिसकर्मी

आरोपित जावेद और फिरोज खान सगे भाई हैं। इनमें से फिरोज खान का नाम पहले भी जमीन से जुड़े विवादों में आता रहा है। फिरोज खान खुद को बर्खास्त पुलिसकर्मी बताते हैं, लेकिन सूत्रों के अनुसार वह लंबे समय से देवास पुलिस लाइन में अधिकारियों से मिलीभगत कर ड्यूटी पर बने हुए हैं। सरकारी पद पर रहते हुए भी वह लकड़ी और जमीन की खरीद-फरोख्त का कारोबार बेखौफ होकर करते हैं।

हिंदू संगठनों द्वारा पुलिस अधीक्षक को कई बार फिरोज खान के खिलाफ शिकायतें दी गई हैं, लेकिन उन पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। आरोप है कि फिरोज खान पुलिस विभाग के उच्चाधिकारियों के साथ घनिष्ठ संबंधों का लाभ उठाकर खुलेआम अपने व्यवसाय को बढ़ावा देते हैं।

मकान खरीदकर दीवार तोड़ने का प्रयास

सूत्रों की मानें तो फिरोज और जावेद खान ने अपने घर के बगल में स्थित एक और मकान खरीद लिया है। दोनों भाई अब दीवार को तोड़कर अपने दोनों मकानों को मुख्य सड़क से जोड़ने की कोशिश कर रहे हैं। इस पूरे प्रकरण में अब देखने वाली बात होगी कि पुलिस विभाग अपने ही कर्मचारियों के खिलाफ क्या कार्रवाई करता है।

You cannot print contents of this website.
Exit mobile version