Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.
देवास। शनिवार को प्रदीप चौधरी ने अपना जनसंपर्क अभियान देवास विधानसभा के ग्राम मुकुंद खेड़ी से शुरुआत करते हुए तुमडावदा, खजुरिया, ब्राह्मण खेड़ी अजित खेड़ी, बोडानी, निरंजनपुर, लिंबोदा, टीगरिया, हीरापुर, सिंधनि, विजयपुर, जलालखेड़ी,बगाना, सारोला, यशवंतपुर खेड़ा, लोहाना, मुंडका, मेंढकी, निपानिया, बोरखेड़ी, राजपुरा अमलावती में जनसंपर्क करते हुए ग्रामीण क्षेत्र के किसानो, युवा साथियों एवं माता बहनों से रूबरू हुए। अनेक जगह ग्रामीणों ने उनका पुष्प माला पहनना कर स्वागत किया।
कांग्रेस प्रवक्ता सुधीर शर्मा ने बताया कि अनेक ग्रामों की नुक्कड़ सभाओ को संबोधित करते हुए कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप चौधरी ने कहा कि प्रदेश में अगर किसानों की हितेषी सरकार बनाना है तो कमलनाथ जी के नेतृत्व में प्रदेश में एक बार फिर कांग्रेस की सरकार बनाना पड़ेगी। पिछले चुनाव में कमलनाथ जी ने वादा किया था कि मैं किसानों का कर्ज माफ करूंगा। प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनते ही कमलनाथ जी ने लाखों किसानों का कर्ज माफ किया था। हजारों और किसानों का कर्ज़ माफ करने की प्रक्रिया चल ही रही थी कि उनकी सरकार को भारतीय जनता पार्टी ने धनबल के सहारे गिरा दिया। कमलनाथ जी ने इस चुनाव में आपसे वादा किया है कि मैं किसानों के हक में ऐसी नीतियां बनाऊंगा जिससे प्रदेश का किसान खुशहाल किसान बनेगा। वही कमलनाथ जी ने इस बार अपने वचन पत्र में भी अनेक ऐसी बातें कहीं है जो किसानों के हक में है। मैं आपसे अपील करता हूं कि एक बार फिर आप प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनाएं निश्चित रूप से कमलनाथ जी के नेतृत्व वाली सरकार किसान हितेषी सरकार साबित होगी। इसी के साथ शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष मनोज राजानी पूर्व महापौर जय सिंह ठाकुर ने भी ग्रामीण क्षेत्र के दौरे के दौरान किसानों से युवा साथियों से अपील की के वह इस बार प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनाएं साथ ही देवास विधानसभा में कांग्रेस का विधायक बनाकर क्षेत्र के विकास को आगे बढ़ाने में अपना अमूल्य सहयोग प्रदान करें। ग्रामीण क्षेत्र के दौरे के दौरान जगह-जगह माता बहनों ने भी श्री चौधरी का स्वागत करते हुए उन्हें जीत का आशीर्वाद दिया इस दौरान क्षेत्र के कांग्रेस जन युवा साथी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
सौरभ सचान देवास लाइव (dewaslive.com) के संपादक एवं प्रमुख हैं। देवास लाइव मध्यप्रदेश के देवास जिले से प्रकाशित एक प्रमुख डिजिटल हिंदी न्यूज़ प्लेटफ़ॉर्म है, जो स्थानीय खबरों, सामाजिक मुद्दों और जनहित से जुड़ी घटनाओं को निष्पक्ष और सटीक रूप में प्रस्तुत करता है। सौरभ सचान की पत्रकारिता का उद्देश्य स्थानीय आवाज़ों को सामने लाना और देवास की जमीनी सच्चाई को जनता तक पहुँचाना है।