देवास लाइव, Dewas Live News MadhyaPradesh

रेलवे लाइन के लिए अधिग्रहित जमीन का उचित मुआवजा देने की मांग, किसानों का प्रतिनिधिमंडल राहुल गांधी से मिला

1



देवास: कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी अपनी भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान उज्जैन जिले के ग्राम इंगोरिया पहुंचे। इस दौरान बुधनी से मांगलिया रेल लाइन में अधिग्रहित की गई जमीन का वाजिब मुआवजा दिए जाने की मांग को लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतु पटवारी की उपस्थिति में और जिला किसान कांग्रेस अध्यक्ष विक्रम मुकाती के नेतृत्व में किसानों का एक प्रतिनिधि मंडल राहुल गांधी से मिला।

मुख्य बातें:

* रेलवे लाइन के लिए अधिग्रहित जमीन का चार गुना मुआवजा देने की मांग
* राज्य सरकार द्वारा किसानों को उचित मुआवजा नहीं दिया जा रहा
* कांग्रेस पार्टी किसानों के हक की लड़ाई लड़ेगी

जिला किसान कांग्रेस अध्यक्ष विक्रम मुकाती ने बताया:

* देवास, इंदौर और सीहोर जिले में रेलवे लाइन डाले जाने का कार्य चल रहा है
* सीहोर जिले के बुधनी, भेरूंदा (नसरूल्लागंज), देवास जिले के खातेगांव, कन्नौद, बागली, इंदौर, सांवेर तहसील के प्रभावित किसानों को उचित मुआवजा नहीं दिया जा रहा है
* केंद्र सरकार द्वारा पारित अधिग्रहण बिल के अनुसार गाइड लाइन से चार गुना मुआवजा दिया जाना चाहिए
* राज्य सरकार आवास योजना, सड़क मार्ग, औद्योगिक क्षेत्र आदि योजनाओं में बेस कीमती जमीन अधिग्रहण करते हुए मुआवजा नाम मात्र का दे रही है

राहुल गांधी ने कहा:

* हमने किसानों के हक की लड़ाई लड़ी है
* चाहे भट्टा परसौल, नोएडा अन्य सभी जगह के किसानों को उचित मुआवजा के लिए बड़े औद्योगिक घराने ने हमारी छवि खराब की
* क्योंकि हमें गरीब किसान हितैषी होने की बहुत बड़ी कीमत चुकाना पड़ी है
* आप सभी पीड़ित किसानों के लिए कांग्रेस पार्टी खुलकर लडाई लडेगी

इस अवसर पर:

* जिला किसान कांग्रेस अध्यक्ष विक्रम मुकाती
* भगवान सिंह चावड़ा
* संतोष शर्मा आचार्य
* विक्रम मस्काल
* रवि मीना
* हंसराज मंडलोई

आदि ने राहुल गांधी से इस संबंध में विस्तृत चर्चा की।

You cannot print contents of this website.
Exit mobile version