दुर्घटनादेवास

भाई को फोन लगाकर शिप्रा में कूद गया युवक, रिटायर्ड पुलिस अधिकारी का बेटा था



देवास लाइव। शनिवार को शिप्रा नदी के पुल से एक युवक ने नदी में छलांग लगा दी थी। छलांग लगाने के पहले उसने अपने भाई को फोन किया और बताया कि मैं नदी में कूद रहा हूं।

नदी में काफी तलाश के बाद युवक का शव आज एसडीआरएफ की मदद से मिला। मृतक युवक की पहचान रत्नेश पिता इंद्रजीत मिश्रा निवासी मोती बंगला के रुप में हुई है। मृतक के पिता इंद्रजीत मिश्रा रिटायर्ड पुलिस सब इंस्पेक्टर है। मृतक विवाहित था और उसके दो बच्चे हैं। मृतक ने ऐसा कदम क्यों उठाया इस विषय में अभी पुलिस जांच कर रही है।

sardana
san thome school
Sneha
Back to top button