देवास लाइव, Dewas Live News MadhyaPradesh

पोस्टऑफिस कर्मचारी से झपट्टा मारकर बदमाशों ने उड़ाए 3 लाख रुपये

6

बैंक से पैसे निकालकर बाहर आया था कर्मचारी, पोस्ट ऑफिस के 15 लाख रुपये लेकर जा रहा था कर्मचारी, पल्सर बाइक पर सवार दो युवकों ने की वारदात

देवास: शहर के मोती बंगला क्षेत्र में स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के सामने सोमवार दोपहर में भीड़ के बीच एक सनसनीखेज घटना हुई। पोस्ट ऑफिस के कर्मचारी से दो बाइक सवार युवकों ने झपट्टा मारकर 3 लाख रुपये की थैली छीन ली। कर्मचारी ने बदमाशों का पीछा किया, परंतु वे कालोनी की गलियों में ओझल हो गए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है और सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। समाचार लिखे जाने तक आरोपितों का कोई सुराग नहीं मिला था।

बैंक से निकलते ही झपटमारी:
सोमवार दोपहर करीब 1.25 बजे पोस्ट ऑफिस कर्मचारी श्यामसिंह ठाकुर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की मोती बंगला शाखा से 15 लाख रुपये लेकर बाहर निकले थे। इनमें से 12 लाख रुपये उन्होंने कंधे पर चमड़े के बैग में रखे थे, जबकि 3 लाख रुपये 100-100 के नोटों में एक थैली में रखे हुए थे। जब वह अपनी बाइक लेने के लिए सड़क पार कर रहे थे, तभी लाल रंग की पल्सर बाइक पर सवार दो युवक, जो इंदिरा गांधी चौराहा की ओर से आए थे, ने उन पर झपट्टा मारा। पीछे बैठे युवक ने श्यामसिंह के हाथ से थैली छीनी और तेजी से बाइक भगाकर फरार हो गया। श्यामसिंह ने उनका पीछा किया और शोर मचाया, लेकिन बदमाश गलियों में गायब हो गए।

घटना से कर्मचारी घबराए, सूचना दी पुलिस को:
श्यामसिंह ने बताया कि बाइक चला रहे युवक ने हेलमेट पहन रखा था, जबकि पीछे बैठे व्यक्ति का चेहरा खुला हुआ था। घटना से वह घबरा गए थे। उन्होंने तुरंत ट्रेजरार को सूचना दी, जिसके बाद पोस्ट मास्टर और ट्रेजरार मौके पर पहुंचे और पुलिस को घटना की जानकारी दी।

सीसीटीवी कैमरों की जांच:
सूचना मिलते ही सीएसपी दीशेष अग्रवाल, टीआई कोतवाली अजय गुर्जर और पुलिस बल मौके पर पहुंच गए और फरियादी से बातचीत की। पुलिस ने आसपास के दफ्तरों और इमारतों के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। सूत्रों के अनुसार, सीसीटीवी फुटेज में बाइक सवार बदमाश भागते हुए दिखाई दिए हैं। पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। टीआई अजय गुर्जर ने बताया कि आरोपियों की तलाश में पुलिस की टीमें जुटी हुई हैं।

भीड़ के बीच बेखौफ वारदात, पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल:
मोती बंगला स्थित स्टेट बैंक की शाखा एक संकरे रास्ते पर है, जहां दिन भर भीड़ और जाम की स्थिति रहती है। इसी मार्ग पर एलआयसी कार्यालय सहित अन्य कार्यालय भी हैं। यहां पास की गली में दो बड़े बैंक भी स्थित हैं। ऐसी भीड़-भाड़ वाली जगह पर दोपहर में बदमाशों द्वारा की गई इस वारदात से पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो रहे हैं। बैंक के पास का क्षेत्र सघन रहवासी क्षेत्र होने के कारण यहां कार्यालयों में कार्यरत लोग और स्थानीय निवासी सकते में हैं।

You cannot print contents of this website.
Exit mobile version