देवास लाइव, Dewas Live News MadhyaPradesh

RSS के 100 साल: मालवा में 1 दिसंबर से शुरू होगा सबसे बड़ा अभियान, ‘पंच परिवर्तन’ का संदेश लेकर घर-घर जाएंगे कार्यकर्ता

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) अपने 100 साल पूरे होने पर मालवा में 1 दिसंबर से 15 दिसंबर तक घर-घर संपर्क अभियान चलाएगा। जानिए देवास सहित पूरे मालवा में क्या है संघ की तैयारी और क्या है ‘पंच परिवर्तन’ का संकल्प

10

देवास/इंदौर: 1 दिसंबर से शुरू होगा संघ का बड़ा अभियान

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) अपने स्थापना के 100 साल पूरे कर रहा है। इस खास मौके पर संघ मालवा प्रांत में एक बहुत बड़ा जनसंपर्क अभियान शुरू करने जा रहा है। आने वाली 1 दिसंबर से 15 दिसंबर तक संघ के कार्यकर्ता ‘गृह संपर्क अभियान’ चलाएंगे। इसका मतलब है कि कार्यकर्ता गाँव-गाँव और शहर की हर गली में जाकर लोगों के घर का दरवाजा खटखटाएंगे। मालवा के सभी 28 जिलों में इसकी पूरी तैयारी हो चुकी है। संघ का लक्ष्य 12,500 से ज्यादा गांवों और शहरों के 7,500 मोहल्लों में हर परिवार तक पहुंचना है।

देवास में 7 हजार कार्यकर्ता संभालेंगे मोर्चा

इस अभियान के लिए देवास जिले में बहुत बड़ी तैयारी की गई है। यहाँ के गांवों और शहर के मोहल्लों में जाने के लिए 1450 टीमें (टोलियां) बनाई गई हैं। इन टीमों में करीब 7,250 कार्यकर्ता शामिल होंगे जो हर हिंदू परिवार से मिलेंगे। जब कार्यकर्ता आपके घर आएंगे, तो वे खाली हाथ नहीं आएंगे। वे आपको संघ की जानकारी वाली किताबें, स्टीकर और भारत माता की तस्वीर उपहार में देंगे। इसके साथ ही, गांवों और बस्तियों में घरों पर भगवा झंडा भी लगाया जाएगा, जिसे संघ अपनी संस्कृति का प्रतीक मानता है।

समाज को बदलने के लिए ‘पंच परिवर्तन’ के 5 संकल्प

अपने 100वें साल में संघ ने समाज को बेहतर बनाने के लिए ‘पंच परिवर्तन’ यानी पांच बदलावों का नारा दिया है। कार्यकर्ता घर-घर जाकर लोगों को इन पांच अच्छी बातों को अपनाने की अपील करेंगे। ये पांच बातें हैं— समाज में ऊंच-नीच मिटाकर भाईचारा बढ़ाना, परिवार में अच्छे संस्कार देना, पर्यावरण (पेड़-पौधे और पानी) को बचाना, विदेशी चीजों की जगह अपने देश की बनी (स्वदेशी) चीजें इस्तेमाल करना और एक अच्छे नागरिक की तरह देश के नियमों का पालन करना। संघ का कहना है कि अगर हर परिवार ये 5 बातें मान ले, तो भारत बहुत मजबूत बन जाएगा।

महिलाओं की भी होगी खास भागीदारी

इस अभियान की खास बात यह है कि इसमें सिर्फ पुरुष ही नहीं, बल्कि महिलाएं भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगी। हर टीम में 3 से 4 कार्यकर्ता होंगे, जिनमें महिला कार्यकर्ता भी साथ जा सकती हैं। देश भर में चल रहे इस अभियान के लिए हजारों कार्यकर्ता अपना काम-धाम छोड़कर 7 से 10 दिन का पूरा समय संघ के काम में देंगे। जब ये कार्यकर्ता परिवारों से मिलेंगे, तो वे बताएंगे कि पिछले 100 सालों में संघ ने देश के लिए क्या-क्या काम किए हैं और कैसे वे हमेशा समाज की मदद के लिए तैयार रहते हैं।

जनवरी में होंगे बड़े ‘हिन्दू सम्मेलन’

दिसंबर में घर-घर संपर्क पूरा होने के बाद, अगले महीने यानी जनवरी में संघ बड़े कार्यक्रम आयोजित करेगा। मालवा प्रांत में जनवरी के महीने में जगह-जगह विशाल ‘हिन्दू सम्मेलन’ होंगे। इसमें आसपास के 8-10 गांवों के लोग एक जगह इकट्ठा होंगे। इन कार्यक्रमों में बड़े साधु-संत और समाज के प्रमुख लोग भाषण देंगे और लोगों को सही रास्ता दिखाएंगे। इन सम्मेलनों को सफल बनाने के लिए अभी से कमेटियां बनाई जा रही हैं।

#RSS #RSS100Years #MalwaNews #Dewas #MPNews #RSSCampaign #PanchParivartan #IndoreNews #HinduSammelan

You cannot print contents of this website.
Exit mobile version