सेन थॉम एकेडमी, भोपाल रोड, देवास को शेरेटन ग्रैंड पैलेस, इंदौर में आयोजित‘प्रतिष्ठित भारत के-12 शिखर सम्मेलन पुरस्कार 2024’ में ‘शिक्षाशास्त्र में प्रौद्योगिकी को अपनाने’ के लिए सम्मानित किया गया है।
‘इंडिया के-12 समिट अवार्ड्स’ शिक्षा क्षेत्र में उत्कृष्टता और नवाचार को मान्यता देते हैं, विशेष रूप से भारत में किंडरगार्टन से 12वीं कक्षा तक की शिक्षा पर ध्यान केंद्रित करते हैं।
‘स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार के राष्ट्रीय पुरस्कार’ प्राप्तकर्ता, इस स्कूल को पिछले सत्र में भी अनेकप्रतिष्ठित पुरस्कार प्राप्त हुए थे, जिसमें एजुकेशन वर्ल्ड द्वारा‘शहर का सर्वश्रेष्ठ सह-शिक्षा स्कूल’ और मीमाम्सा स्कूल द्वारा देवास का ‘सबसे पर्यावरण-अनुकूल स्कूल’ शामिल थे।
इस महत्वपूर्ण उपलब्धि को हासिल करने पर प्रबंधन ने संस्थान के स्टाफ और सभी छात्रों को विनम्रतापूर्वक बधाई दी।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.
सौरभ सचान देवास लाइव (dewaslive.com) के संपादक एवं प्रमुख हैं। देवास लाइव मध्यप्रदेश के देवास जिले से प्रकाशित एक प्रमुख डिजिटल हिंदी न्यूज़ प्लेटफ़ॉर्म है, जो स्थानीय खबरों, सामाजिक मुद्दों और जनहित से जुड़ी घटनाओं को निष्पक्ष और सटीक रूप में प्रस्तुत करता है। सौरभ सचान की पत्रकारिता का उद्देश्य स्थानीय आवाज़ों को सामने लाना और देवास की जमीनी सच्चाई को जनता तक पहुँचाना है।