देवास लाइव, Dewas Live News MadhyaPradesh

सेन थॉम पब्लिक स्कूल देवास में भव्य वार्षिक समारोह ‘स्पेक्ट्रा’ का आयोजन, नन्हे कलाकारों ने मोहा मन

मुख्य अतिथि रेव. थॉमस जॉन और विशिष्ट अतिथि ज्योति शर्मा आईएएस की मौजूदगी में सांस्कृतिक प्रस्तुतियों और सम्मान समारोह के साथ संपन्न हुआ कार्यक्रम

378

देवास। बद्रीधाम नगर स्थित सेन थॉम पब्लिक स्कूल में वार्षिक समारोह ‘स्पेक्ट्रा’ का आयोजन अत्यंत उत्साह, गरिमा और हर्षोल्लास के साथ किया गया। रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों से सजे इस समारोह में विशिष्ट अतिथियों, अभिभावकों, शिक्षकों एवं विद्यार्थियों की उल्लेखनीय उपस्थिति रही, जिसने कार्यक्रम को यादगार बना दिया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रेव. थॉमस जॉन, विकार, मार थोमा चर्च एवं प्रबंधक, मार थोमा ग्रुप ऑफ स्कूल्स, इन्दौर रहे, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में ज्योति शर्मा, आईएएस, मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत देवास उपस्थित रहीं। अध्यक्ष सुनील थॉमस एवं निदेशिका हैंसी थॉमस ने अतिथियों का आत्मीय स्वागत किया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ हुआ।

समारोह में शैक्षणिक क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया। औपचारिक कार्यक्रम की शुरुआत रेव. रिजू जॉन थॉमस की प्रार्थना से हुई। इसके पश्चात 2½ से 9½ वर्ष की आयु के नन्हे छात्र-छात्राओं ने आत्मविश्वास के साथ मंच संचालन कर सभी को प्रभावित किया।

सांस्कृतिक प्रस्तुतियों की शुरुआत मनोहारी प्रार्थना नृत्य से हुई, जिसने पूरे वातावरण को शांत और उल्लासपूर्ण बना दिया। विभिन्न नृत्य, संगीत और प्रस्तुतियों के माध्यम से विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया, जिसे दर्शकों ने खूब सराहा।

अपने संबोधन में मुख्य अतिथि रेव. थॉमस जॉन ने कहा कि बच्चे अपने माता-पिता के व्यवहार से सीखते हैं, इसलिए अभिभावकों को अपने आचरण के प्रति सजग रहना चाहिए। वहीं विशिष्ट अतिथि ज्योति शर्मा ने कहा कि शिक्षा का उद्देश्य केवल अकादमिक सफलता नहीं, बल्कि अच्छे संस्कारों के साथ एक बेहतर इंसान बनना भी है।

समारोह का समापन हर्षोल्लासपूर्ण वातावरण में हुआ। अंत में प्रधानाध्यापिका सोमाली घोष ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत कर सभी अतिथियों, अभिभावकों एवं विद्यालय परिवार का आभार व्यक्त किया।


You cannot print contents of this website.
Exit mobile version