देवास लाइव, Dewas Live News MadhyaPradesh

सेन थॉम एकेडमी में स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम उत्साह पूर्वक मनाया गया

2
भोपाल रोड, देवास स्थित सेन थॉम एकेडमी में स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम उत्साह पूर्वक मनाया गया। सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा ध्वजारोहण किया गया। ध्वज के सम्मान में राष्ट्रगान के पश्चात विद्यालय के विद्यार्थियों ने शानदार परेड द्वारा अतिथियों एवं ध्वज को सम्मान दिया। मुख्य अतिथि, फॉसिल इंडिया बेंगलुरु के मैनेजिंग डायरेक्टर, श्री जॉनसन वर्गिस, श्रीमती बिनीता वर्गिस का स्वागत अध्यक्ष श्री सुनील थॉमस एवं निदेशिका श्रीमती हैंसी थॉमस द्वारा पुष्पगुच्छ एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर किया गया।
इस अवसर पर विभिन्न रंगारंग कार्यक्रमों में देश भक्ति गीत, नृत्य, कविताएँ, स्वतंत्रता सेनानियों पर एक लघु नाटिका की मनमोहक प्रस्तुति दी गई। स्केटिंग नृत्य द्वारा विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन दिया। कक्षा ग्यारहवीं की माधवी जोथे द्वारा स्वतंत्रता दिवस के महत्व पर विचार व्यक्त किए। विद्यालय के शिक्षकों ने भी देशभक्ति गीत प्रस्तुत कर सबको मंत्र मुक्त कर दिया। मुख्य अतिथि ने स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए विद्यार्थियों को अपने  संदेश में  कहा कि- आज की सीख हमारे भविष्य को तय करती है। विद्यार्थियों को हमेशा सपने देखते रहना चाहिए क्योंकि ‘उत्सुकता ही आविष्कार की जननी है।’
विद्यालय प्रबंधन, प्राचार्या ने सभी विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी।
कार्यक्रम का संचालन श्रीमती शिवांजलि नायर विश्वकर्मा, विद्यार्थी आदर्श राणा,अन्नया बाजपेई द्वारा किया गया। आभार श्रीमती विनीता राजानी द्वारा व्यक्त किया गया। कार्यक्रम के अंत में सभी विद्यार्थियों को मिष्ठान वितरण किया गया।
You cannot print contents of this website.
Exit mobile version