देवास लाइव, Dewas Live News MadhyaPradesh

विकसित भारत संकल्प यात्रा के शिविर में सांसद और जिला पंचायत सीईओ का विवाद, झूमझटकी हुई

5



देवास लाइव। देवास जिले के जामगोद में विकसित भारत संकल्प यात्रा के शिविर के दौरान अप्रिय स्थिति निर्मित हो गई।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी और सीईओ जिला पंचायत हिमांशु प्रजापति के बीच कार्यक्रम की व्यवस्थाओं को लेकर गरमा गरम बहस हुई। इसी दौरान झूमाझटकी की नौबत आ गई। बताया जा रहा है सांसद ने सीईओ पर हाथ भी उठाया।

इस घटना के तुरंत बाद जिला पंचायत सीईओ कार्यक्रम स्थल से रवाना हो गए। इस शिविर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऑनलाइन देवास की एक हितग्राही महिला से करीब 8 मिनट तक वार्तालाप किया।


मामले में सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी का कहना है कि कोई विवाद नहीं हुआ। कार्यक्रम में आई बहनों के लिए बैठने की कुर्सियां कम थी और उनके साथ अच्छा व्यवहार नहीं हो रहा था। इसी बात को लेकर सीईओ को मैंने बुलाया था।
चूंकि वे 2019 बैच के नए अधिकारी हैं और अभी उन्हें काफी सीखने की आवश्यकता है इसलिए उन्हें सिखाने का प्रयास किया। इधर जिला पंचायत के सीईओ हिमांशु प्रजापति का पक्ष जानने के लिए मोबाइल पर कॉल किया गया लेकिन उन्होंने रिसीव नहीं किया। हालांकि कार्यक्रम स्थल में मौजूद प्रत्यक्ष दर्शी इस घटना का कारण कुछ और ही बताते रहे।

You cannot print contents of this website.
Exit mobile version