सरस्वती विद्या मन्दिर विजयनगर के विद्यार्थियों ने बोर्ड परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया!

देवास, 26 अप्रैल 2024: सरस्वती विद्या मन्दिर विजयनगर के छात्रों ने एक बार फिर बोर्ड परीक्षाओं में शानदार प्रदर्शन करते हुए विद्यालय का नाम रोशन किया है।

कक्षा 12वीं में पूनम कमल शर्मा ने 94.8% अंकों के साथ प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय में सर्वोच्च स्थान हासिल किया। नवनीत रामचरण धानूक 92.4% अंकों के साथ द्वितीय स्थान पर रहे, जबकि जागृति महेन्द्र जेठवा 91.4% अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रहीं। कृतिका रावत और मुस्कान कुमावत ने क्रमश: 89.2% और 86.2% अंक प्राप्त करके चौथे और पांचवें स्थान हासिल किए।

कक्षा 10वीं में संध्या सोलंकी ने 90% अंकों के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया। निषा कुषवाह 89.8% अंकों के साथ द्वितीय स्थान पर रहीं, जबकि मेघा बाऊस्कर 86.8% अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रहीं। दीपिका चौहान और यस्किा राजपूत ने क्रमश: 82% और 81.6% अंक प्राप्त करके चौथे और पांचवें स्थान हासिल किए।

कुल मिलाकर, कक्षा 12वीं में 81 छात्रों ने प्रथम श्रेणी में परीक्षा उत्तीर्ण की, जबकि कक्षा 10वीं में 49 छात्र प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए। कक्षा 12वीं का परिणाम 90.24% रहा, जबकि कक्षा 10वीं का परिणाम भी उत्कृष्ट रहा।

विद्यालय के प्रचार प्रसार प्रमुख किशोर सनस ने बताया कि 29 छात्र मुख्यमंत्री लेपटॉप योजना से लाभान्वित होंगे। कक्षा पंचमी और अष्टम का परीक्षा परिणाम भी शत-प्रतिशत रहा।

विद्यालय के प्राचार्य श्रीमती इंदिरा शर्मा, इन्दौर विभाग के विभाग समन्वयक श्री महेन्द्रपाल सिंह जी सिसोदिया, प्रभारी अश्विनी पाठक, परीक्षा प्रभारी प्रमिला शर्मा, विद्यालयीन समिति के अध्यक्ष श्री राजेन्द्र जी पोरवाल, सचिन श्री शैलेन्द्र जी उपाध्याय सहित समस्त पदाधिकारियों एवं विद्यालय के शिक्षकों ने छात्रों की इस शानदार सफलता पर हार्दिक बधाई दी है और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

यहां कक्षा 10वीं और 12वीं में शीर्ष प्रदर्शन करने वाले छात्रों की सूची दी गई है:

कक्षा 12वीं:

क्रमांक छात्र का नाम प्रतिशत स्थान
1 पूनम कमल शर्मा 94.8 प्रथम
2 नवनीत रामचरण धानूक 92.4 द्वितीय
3 जागृति महेन्द्र जेठवा 91.4 तृतीय
4 कृतिका रावत 89.2 चतुर्थ
5 मुस्कान कुमावत 86.2 पंचम
6 रानु जायसवाल 85.6 षष्ठी
7 ऑचल चौधरी 85.4 सप्तम
8 वैदेही तिवारी 85 अष्टम
9 खुषबू काहार 84.6 नवम
10 करिष्मा पॅवार 84.6 नवम
11 विनिता दिवानिया 83.6 दशम

कक्षा 10वीं:

क्रमांक छात्र का नाम प्रतिशत स्थान
1 संध्या सोलंकी 90 प्रथम
2 निषा कुषवाह 89.8 द्वितीय
3 मेघा बाऊस्कर 86.8 तृतीय
4 दीपिका चौहान 82 चतुर्थ
5 यस्किा राजपूत 81.6 पंचम
6 आरती कलमोदिया 80.4 षष्ठी
7 राषिका भण्डारी 79.8 सप्तम
8 माही शर्मा 79.6 अष्टम
9 दर्षन मण्डलोई 78.8 नवम
10 नयन रेकवाल 78.6 दशम
11 रिया वर्मा 78.6 दशम
Exit mobile version