देवास

देवास: सतवास थाने में युवक की संदिग्ध मौत, पुलिस बोली फांसी लगाई, न्यायिक जांच के आदेश

परिजनों ने लगाए पुलिस पर मारपीट के आरोप

सतवास (देवास)। देवास जिले के सतवास थाने में शनिवार देर शाम कथन देने आए एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पुलिस का दावा है कि युवक ने खुद के गमछे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, जबकि परिजनों का आरोप है कि पुलिस की मारपीट के कारण उसकी मौत हुई है। घटना के बाद पुलिस अधीक्षक (एसपी) पुनीत गेहलोद मौके पर पहुंचे और मामले की जांच के निर्देश दिए।


क्या है पूरा मामला?
मृतक की पहचान मुकेश (35), पिता बूलाल, निवासी ग्राम मालागांव के रूप में हुई है। एसपी पुनीत गेहलोद के अनुसार, 26 दिसंबर को मुकेश के खिलाफ एक महिला ने मारपीट और गाली-गलौज की शिकायत दर्ज करवाई थी। इसी मामले में शनिवार को पुलिस ने उसे थाने बुलाकर कथन दर्ज किए।
पुलिस का कहना है कि कथन दर्ज होने के बाद मुकेश ने अचानक खिड़की में गमछा बांधकर फांसी लगा ली। उसे तुरंत सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।


परिजनों ने लगाए गंभीर आरोप
मुकेश के भाई रामू ने आरोप लगाया कि थाने के पुलिसकर्मियों ने कथित तौर पर उनसे 6 हजार रुपये की मांग की थी। जब उनका भांजा पैसे लेकर वापस पहुंचा, तब तक मुकेश की मौत हो चुकी थी। परिजनों ने थाने के सीसीटीवी फुटेज दिखाने की मांग की और देर रात तक थाने में धरना दिया।


एसपी ने दी सफाई
एसपी गेहलोद ने बताया कि मुकेश को न तो आरोपी बनाया गया था और न ही लॉकअप में रखा गया था। यह मामला प्रथमदृष्ट्या आत्महत्या का प्रतीत होता है। उन्होंने कहा कि घटना स्थल थाने का होने के कारण न्यायिक जांच होगी।घटना वाले कमरे को सील कर दिया गया है, फॉरेंसिक साइंस लैब (एफएसएल) की टीम रविवार को जांच करेगी, डॉक्टरों के पैनल द्वारा पोस्टमॉर्टम किया जाएगा, जिसकी पूरी वीडियोग्राफी करवाई जाएगी।


परिजनों का विरोध जारी
परिजनों ने मांग की है कि पुलिस द्वारा घटनास्थल के सीसीटीवी फुटेज दिखाए जाएं। इसके साथ ही उन्होंने दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग की है।


न्यायिक जांच के आदेश
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक ने
न्यायिक जांच के आदेश दिए हैं। जांच पूरी होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।


Tags: सतवास थाने में मौत, देवास पुलिस, पुलिस परिजनों का आरोप, न्यायिक जांच
सतवास,

Sneha
sardana
san thome school
Back to top button