देवासनगर निगम

शंकरगढ़ हिल फेस्ट 2023: विधायक ने किया शुभारंभ, प्रथम दिन पतंगबाजी और नृत्य

देवास/ जिला एवं नगर निगम प्रशासन के द्वारा इन्दौर भोपाल बायपास स्थित शंकरगढ हिल्स पर 10, 11, 12 का 3 दिवसीय एडवेंचर फेस्ट 2023 का शुभारंभ शुक्रवार को विधायक श्रीमंत गायत्री राजे पवार के द्वारा शंकरगढ पहाडी पर फीता काटकर किया गया। कार्यक्रम के प्रथम दिवस शंकरगढ हिल्स पर एडवेंचर फेस्ट के अन्तर्गत पतंगबाजी व नन्ही बालिकाओ के द्वारा आकर्षक नृत्य की प्रस्तुति दी गई तथा राजस्थानी कालाकारो द्वारा राजस्थानी गीत व रंगारंग नृत्य की प्रस्तृती देकर श्रोताओ का मनमोह लिया। इस अवसर पर विधायक ने कहा कि शहर के नागरिको एवं बच्चो को स्वस्थ्य मनोरंजन व सांस्कृतिक गतिविधियां उपलब्ध हो इस के लिए जिला एवं नगर निगम प्रशासन द्वारा शंकरगढ फेस्ट का आयोजन किया गया है। इसी प्रकार फेस्ट के अन्तर्गत खेल गतिविधियो मे क्रिकेट, व्हालीबॉल, कबड्डी प्रतियोगिता के साथ ही बच्चो के द्वारा स्केटिंग, थर्माकोल, कलाकारो द्वारा आकर्षक प्रस्तुति दी गई। इस अवसर पर नगर निगम सभापति रवि जैन, विधायक व महापौर प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल, कलेक्टर ऋषव गुप्ता, पुलिस अधिक्षक डॉ.शिवदयालसिंह,आयुक्त विशालसिह चौहान, एसडीएम प्रदीप सोनी, सहायक कलेक्टर व अपर आयुक्त टी.प्रतिकराव, वरिष्ठ भाजपा नेता बहादुर मुकाती, भरत चौधरी, पार्षद सोनू परमार, पार्षद प्रतिनिधि रामचरण पटेल, प्रवीण वर्मा, उपायुक्त वित्त पुनित शुक्ला, अधीक्षण यंत्री अरूण मेहता, प्रभारी कार्यपालन यंत्री इंदुप्रभा भारती, सहायक यंत्री जगदीश वर्मा, सौरभ त्रिपाठी, स्वास्थ्य अधिकारी जितेन्द्र सिसोदिया, उपयंत्री दिलीप मालवीय आदि सहित कलाकार एवं, खिलाडी आदि व बडी संख्या मे आम नागरीक उपस्थित रहे। इसी प्रकार दिनांक 11 फरवरी शनिवार को एडवेंचर फेस्ट के अन्तर्गत सुबह एवं शाम रॉक बैंड प्रतियोगिता तथा शाम 7 बजे से फैशन शो का आयोजन शंकरगढ पहाडी पर होगा।

Royal Group
Sneha
Back to top button

Adblock Detected

कृपया Adbloker बंद करें और क्रोम ब्राउजर मे ही ओपन करें