देवास। जिला खेल और युवा कल्याण अधिकार श्री हेमन्त सुवीर ने बताया कि प्रतिभावान खिलाडि़यों की खोज लिए संचालनालय खेल और युवा कल्याण विभाग मध्यप्रदेश शासन द्वारा प्रदेश की शूटिंग एकेडमी के लिए 13 से 16 वर्ष के प्रतिभावान युवक/युवतियों का प्रतिभा चयन रायफल, पिस्टल एवं शॉटगन विधा के लिए किया जाना है। देवास जिले के इच्छुक प्रतिभावान खिलाड़ी (स्कूली शिक्षा, खेल संघ संस्था, गैर अध्यनरत) जो शूटिंग में रूचि रखते हों, वे 11 मई को प्रातः 09 बजे कुशाभाऊ ठाकरे स्टेडियम विकास नगर देवास में स्वयं के व्यय पर आवश्यक दस्तावेज आधार कार्ड, मार्कशीट, जन्म प्रमाण पत्र के साथ भाग ले सकते हैं।
जिला खेल और युवा कल्याण अधिकार श्री हेमन्त सुवीर ने बताया कि अधिक जानकारी के लिए खिलाडी खेल और युवा कल्याण विभाग कुशाभाऊ ठाकरे स्टेडियम विकास नगर देवास (मो.न. हेमन्त सुवीर 9425347250, जावेद पठान 9229438068) पर संपर्क कर सकते हैं। प्रारंभिक चरण में शारीरिक दक्षता, बॉडीपॉश्चर (ऊचांई,वजन) आदि के आधार पर चयन होगा व स्किल टेस्ट अलग से भोपाल में लिया जायेगा।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.
सौरभ सचान देवास लाइव (dewaslive.com) के संपादक एवं प्रमुख हैं। देवास लाइव मध्यप्रदेश के देवास जिले से प्रकाशित एक प्रमुख डिजिटल हिंदी न्यूज़ प्लेटफ़ॉर्म है, जो स्थानीय खबरों, सामाजिक मुद्दों और जनहित से जुड़ी घटनाओं को निष्पक्ष और सटीक रूप में प्रस्तुत करता है। सौरभ सचान की पत्रकारिता का उद्देश्य स्थानीय आवाज़ों को सामने लाना और देवास की जमीनी सच्चाई को जनता तक पहुँचाना है।