देवास लाइव, Dewas Live News MadhyaPradesh

श्री रावतपुरा सरकार का चर्तुमास: भव्य आयोजन की शुरुआत 17 जुलाई से देवास में

5

देवास – श्री रावतपुरा सरकार का दो माह का चर्तुमास 17 जुलाई से 17 सितम्बर तक आनंद भवन पैलेस, मक्सी रोड, देवास में आयोजित किया जाएगा। इस भव्य आयोजन का नेतृत्व संत शिरोमणी श्री रविशंकर जी महाराज रावतपुरा सरकार के सानिध्य में होगा।

चर्तुमास के इस आयोजन के प्रमुख आयोजक विधायक श्रीमंत गायत्री राजे पवार और महाराजा विक्रमसिंह पवार रहेंगे। आयोजन में श्री रावतपुरा सरकार स्वयं अनुष्ठान करेंगे, जिसमें नित्य सहस्त्र अर्चन, रूद्र अभिषेक, यज्ञ के साथ 108 पंडितों द्वारा नित्य पूजन, पाठ, अनुष्ठान और पार्थिव शिवलिंग निर्माण एवं अभिषेक शामिल होंगे।

पूज्य गुरूजी के सानिध्य में प्रतिदिन साधना एवं प्रार्थना आयोजित की जाएगी तथा धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी होगा। विद्वानों द्वारा श्री शिव पुराण, श्रीराम कथा, श्रीमद भगवत कथा और अन्य धार्मिक कथाओं का भी वाचन होगा।

गुरू पूर्णिमा विशेष आयोजन:
21 जुलाई को असाढसुदी गुरूपूर्णिमा के अवसर पर गुरू पूजन के साथ गुरू पूर्णिमा का विशेष आयोजन किया जाएगा।

तैयारियों का जायजा:
26 जून को विधायक श्रीमंत गायत्री राजे पवार और महाराजा विक्रमसिंह पवार ने सपत्निक आचार्य नरेन्द्र तिवारी के आर्चायत्व में भूमिपूजन और ध्वजारोहण कर आयोजन की विधिवत शुरुआत की। विधायक प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल ने बताया कि कार्यक्रम की भव्य तैयारी आरंभ हो चुकी है और इसका निरीक्षण श्रीमंत गायत्री राजे पवार द्वारा किया गया।

समितियों का गठन:
कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए विभिन्न समितियों का गठन किया गया है, जिन्हें अलग-अलग व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी सौंपी गई है। भूमिपूजन के अवसर पर महापौर गीता दुर्गेश अग्रवाल, सभापति रवि जैन, विधायक प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल, पूर्व महापौर सुभाष शर्मा, विधायक प्रतिनिधि भरत चौधरी, निगम लोक निर्माण समिति अध्यक्ष गणेश पटेल, स्वास्थ्य समिति अध्यक्ष धर्मेन्द्रसिंह बैस, शुभम चौहान आदि उपस्थित रहे।

इस भव्य आयोजन में पूरे भारत से पूज्य महाराज श्री रावतपुरा सरकार के अनुयाईयों का समागम होगा।

You cannot print contents of this website.
Exit mobile version