देवास लाइव, Dewas Live News MadhyaPradesh

देवी का प्रकोप बताकर महिला से ठगी, जेवरात उतरवाए

1

देवास। किराना दुकान जा रही एक महिला को दो अज्ञात व्यक्तियों ने हरिद्वार से आने का दावा करते हुए देवी का प्रकोप बताकर ठग लिया। आरोपियों ने महिला से सोने का मंगलसूत्र, कान के टॉप्स और 800 रुपये लेकर फरार हो गए। घटना बीएनपी रोड पर लायन होटल के सामने हुई।

पीड़िता श्यामा पति अजय गोस्वामी (50 वर्ष) आदर्श नगर की निवासी हैं। ठगों ने उन्हें डराकर उनके जेवरात और पैसे उतरवा लिए, जिनकी कुल कीमत सवा लाख रुपये थी। घटना का पता चलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी। सीसीटीवी फुटेज में दोनों आरोपी कैद हुए, लेकिन पहचान स्पष्ट नहीं हो सकी। पुलिस ने धारा 420 के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है।

टीआई दीपक यादव के अनुसार, ठगों ने हेलमेट और मास्क पहन रखा था ताकि उनकी पहचान छिपी रहे। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है।

You cannot print contents of this website.
Exit mobile version