देवास लाइव, Dewas Live News MadhyaPradesh

VACCINE के लिए कलेक्टर SP ने शहर के बाजारों की दुकानों और घरों पर जाकर दी दस्तक

1

 देवास जिले में नागरिकों को वैक्‍सीनेशन के प्रति जागरूक करने के लिए कलेक्टर श्री शुक्ला एवं एसपी डॉ. सिंह ने शहर के बाजारों की दुकानों और घरों पर जाकर दी दस्तक 

नागरिकों के वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट देखें, जिन्‍होंने वैक्‍सीन नहीं लगावाई उन्‍हें वैक्सीन लगवाने के वैक्‍सीनेशन सेंटर भेजा

देवास जिले के नागरिक कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए वैक्‍सीन के दोनों डोज लगवाये, मॉस्‍क लगाये और सोशल‍ डिस्‍टेंसिंग का पालन करें – कलेक्‍टर श्री शुक्‍ला 

 देवास 01 दिसम्‍बर 2021/ कोरोना की संभावित तीसरी लहर, कोरोना के नए वेरियंट ऑमिक्रॉन के दृष्टिगत और जिले के नागरिकों को वैक्‍सीनेशन के प्रति जागरूक करने के लिए कलेक्टर श्री चंद्रमौली शुक्ला एवं पुलिस अधीक्षक डॉ. शिवदयाल सिंह ने शहर के बाजारों की दुकानों और घरों पर जाकर दस्तक दी। कलेक्‍टर श्री शुक्‍ला ने दुकानों पर काम करने वाले नागरिकों से वैक्सीनेशन के संबंध में जानकारी ली। वैक्सीनेशन किए हुए व्यक्तियों के सर्टिफिकेट देखें, जिन्‍होंने वैक्‍सीन नहीं लगावाई थी उन्‍हें वैक्सीन लगवाने के लिए वैक्‍सीनेशन सेंटर भेजा। इस दौरान नगर निगम आयुक्त श्री विशाल सिंह चौहान, एसडीएम श्री प्रदीप सोनी, सीएमएचओ डॉ. एमपी शर्मा सहित अन्य संबंधित उपस्थित थे।

 कलेक्‍टर श्री शुक्‍ला ने कहा कि कोरोना अभी गया नहीं है। कोरोना की तीसरी लहर आने की सम्‍भावनाओं को देखते हुए जिले के सभी नागरिक कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के संबंध में दिये गये दिशा निर्देशों का कड़ाई से पालन करें। जिले के सभी नागरिक मॉस्‍क लगाये और सोशल‍ डिस्‍टेंसिंग का पालन करें। जिले के नागरिक कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए वैक्‍सीन के दोनों डोज अनिवार्य रूप से लगवाये। राज्य शासन के निर्देशानुसार जिले में वैक्सीनेशन महाअभियान चलाया जा रहा है। आशा कार्यकर्ता, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं सहित अन्य मैदानी अमला वैक्‍सीनेशन से छुटे हुए नागरिकों को वैक्सीनेशन सेंटर पर लाने के लिए घर-घर जाकर दस्तक दे रही है और वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित कर रही है।

     कलेक्‍टर श्री शुक्‍ला ने जिलेवासियों से अपील की है कि जिन नागरिकों का वैक्‍सीन का दूसरा डोज ड्यू है वह वैक्‍सीनेशन सेंटर पर जाकर वैक्‍सीन का दूसरा डोज लगवाये। आप वैक्सीन लगवाकर न केवल स्वयं को कोरोना से सुरक्षित करें, अपितु दूसरों को भी ऐसा करने के लिए प्रेरित करें। कोविड-19 के संक्रमण के प्रकोप को ध्यान में रखते हुए सभी व्यक्ति वैक्सीन लगवाए तथा अपने पास पड़ोस, मोहल्ले के लोगों एवं अन्य चिर-परिचित लोगों को भी वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित करें।

You cannot print contents of this website.
Exit mobile version