देवास लाइव, Dewas Live News MadhyaPradesh

36 घंटे में शिकारी गैंग का पर्दाफाश, हिरण के अवशेष और हथियार बरामद

13

देवास। वन्य प्राणियों के शिकार के मामले में देवास पुलिस और वन विभाग ने 36 घंटे के भीतर बड़ी कार्रवाई करते हुए चार शिकारियों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से हिरण के अवशेष, अवैध हथियार और कारतूस बरामद किए गए हैं।

घटना ऐसे आई सामने

22 दिसंबर को पुलिस को डायल 100 पर सूचना मिली थी कि खारपा और गादिया के जंगलों में दो अज्ञात व्यक्तियों ने हिरण का शिकार कर अवशेष फेंक दिए हैं। सूचना के आधार पर पुलिस अधीक्षक पुनीत गेहलोत के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) आकाश भूरिया और एसडीओपी कन्नौद केतन अडलक के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी तहजीब काजी के नेतृत्व में पुलिस और वन विभाग की संयुक्त टीम गठित की गई।

जंगल में घेराबंदी कर पकड़े गए आरोपी

टीम ने खारपा, गादिया, सुरानी और टाकलीखेड़ा के जंगलों में सघन तलाशी अभियान चलाया। मुखबिर से सूचना मिलने पर टाकलीखेड़ा के जंगल में संदिग्धों को घेराबंदी कर पकड़ा गया। पूछताछ में उन्होंने हिरण का शिकार करने की बात स्वीकार की।

आरोपियों के नाम

1. बड़ा उर्फ इमाम पिता रमजान, निवासी खारपा, थाना कन्नौद।


2. इरफान पिता इशाक, निवासी टाकलीखेड़ा, थाना कन्नौद।


3. सलीम पिता ताजुद्दीन, निवासी टाकलीखेड़ा, थाना कन्नौद।


4. अनवेश पिता नूर खां, निवासी सरदार पटेल मार्ग, कन्नौद।



बरामद सामग्री

12 बोर की बंदूक,एक छुरा और एक चाकू,हिरण के अवशेष,12 बोर बंदूक के खाली कारतूस।


मामला दर्ज

थाना कन्नौद में आरोपियों के खिलाफ अपराध क्रमांक 915/2024, 916/2024 और 917/2024 के तहत धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। आगे की जांच जारी है।

टीम की सराहना

इस कार्रवाई में वन परिक्षेत्र अधिकारी सृजन जाधव, डिप्टी रेंजर राजेश मालवीय, थाना प्रभारी तहजीब काजी, उपनिरीक्षक दीपक भोंडे, कृष्णा सूर्यवंशी, सउनि गणेश विश्नोई, प्रआर अशोक जोसवाल, आरक्षक देवेन्द्र, राजेन्द्र, योगेन्द्र, बॉबी वर्मा, राहुल, बालकृष्ण छापे और कन्हैयालाल की सराहनीय भूमिका रही।

You cannot print contents of this website.
Exit mobile version