खेलदेवास

नीरज एवं सोनम ने 100 मीटर दौड़ में पाया प्रथम स्थान

देवास। कॉर्पोरेशन एथेलेटिक्स एसोसिएशन एवं खेल एवं युवा कल्याण विभाग के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित ओपन एथेटिक्स चैम्पियन संपन्न हुई। देवास कॉर्पोरेशन के अध्यक्ष जितेंद्र सिंह गौड़ ने बताया कि ओपन एथलेटिक चैंपियनशिप में मध्य प्रदेश के 600 से अधिक खिलाडियों ने भाग लिया। जिसमे सभी विजेता खिलाडिय़ों को नगद पुरस्कार प्रदान किया गया। विजेता खिलाडिय़ों को पुरस्कार मुख्यातिथि मनीषा बाफना, विशेष अतिथि अजीत लखमानी, शुभम चौहान, अनिल श्रीवास्तव, मनोज सिंह , आशीष मसीह द्वारा प्रदान किए गए।

प्रतियोगिताओं में 100 मी. में नीरज नागदेव प्रथम , जाबिर मंसूरी द्वितीय, शोएब मंसूरी तृतीय, तथा बालिका वर्ग में 100 मी. में सोनम सिरोही प्रथम, युक्ता घोसालकर द्वितीय, दुर्गा सेन तृतीय रही। 400 मी दौड़ में शोएब मंसूरी प्रथम, प्रवीण पाल द्वितीय, रिषभ राठौर तृतीय रहे। 1600 मी दौड़ में अभिषेक ठाकुर प्रथम, उदित राज द्वितीय पंकज कुमार तृतीय स्थान पर रहे ।
बालिका वर्ग 800 मी में नेहा सिंह बघेल प्रथम , टोनू किरण द्वितीय, युक्ता घोसालकर तृतीय स्थान पर रही । सभी विजेता खिलाडिय़ों को क्रमश 5000 रू , 3000रू एवं 2000 रू नगद पुरस्कार प्रदान किया गया। 1600 मी दौड़ में शुभम चौहान की ओर से प्रथम स्थान पर रहे विजेता को 11000 रू नगद देकर सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता में ट्रैक रेफरी की भूमिका जितेंद्र गौड़ , अनुपम टोप्पो , अजय सिंह राठौड़ , सुभाष पेंटर, रेणु सिंह, आरती कतिय , स्वाति चौहान, आशुतोष मंडलोई , असलम मंसूरी , अनिल घमाद अजय चौधरी नीरज नागर जयवीर कुशवाह ने निभाई। प्रतियोगिता के सफल आयोजन पर देवास कॉर्पोरेशन के सचिव मनोज सिंह ने सभी का आभार व्यक्त किया।

san thome school
Sneha

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button