जिला अस्पताल देवास में चार ऑक्सीजन प्लांटों की हुई टेस्टिंग, 738 ऑक्सीजन सिलेंडर भी रिजर्व
कलेक्टर श्री शुक्ला एवं पुलिस अधीक्षक डॉ. सिंह ने जिला अस्पताल देवास में स्थापित ऑक्सीजन प्लांटों का किया निरीक्षण
360 बेडो पर ऑक्सीजन की व्यवस्था, इसमें 50 आईसीयू बेड भी शामिल
देवास । कोरोना की संभावित तीसरी लहर और कोरोना के नए वेरियंट ऑमिक्रॉन के दृष्टिगत कलेक्टर श्री चंद्रमौली शुक्ला एवं पुलिस अधीक्षक डॉ. शिवदयाल सिंह ने जिला अस्पताल में स्थापित ऑक्सीजन प्लांटों का निरीक्षण किया। कलेक्टर श्री शुक्ला ने निर्देश दिए कि कोरोना की तीसरी लहर के दृष्टिगत सभी तैयारियां पूर्ण कर ली जाएं। निरीक्षण के दौरान इस दौरान नगर निगम आयुक्त श्री विशाल सिंह चौहान, सीएमएचओ डॉ. एमपी शर्मा सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।
कोरोना की संभावित तीसरी लहर को ध्यान में रखते हुए जिला अस्पताल देवास में 4 ऑक्सीजन प्लांट लगाये गये है। जिला जिला अस्पताल में आज ऑक्सीजन प्लांटो की टेस्टिंग की गई। ऑक्सीजन प्लांट 1500 एलपीएम, 1000 हजार एलपीएम, 500 एलपीएम और 186 एलपीएम के है। इसके अलावा 738 ऑक्सीजन सिलेंडर भी रिजर्व में रखे गये है। जिला अस्पताल में ऑक्सीजन रिफीलिंग प्लांट से 1 घण्टे में 12 सिलेंडर भरने की व्यवस्था भी है। जिला अस्पताल में कुल 400 बेड है। 360 बेडो पर ऑक्सीजन की लाईन की व्यवस्था की गई है, जिसमें 50 आईसीयू बेड भी शामिल है। इसके अलावा खातेगांव सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में 250 एलपीएम का ऑक्सीजन प्लांट भी लगाया गया है।