देवास लाइव। शहर में इन दिनों आवारा लड़कों के हौसले बुलंद हैं। देवास के औद्योगिक क्षेत्र थाना पुलिस ने आरोपी सागर यादव, विशाल और साहिल नाम के युवकों पर पॉक्सो एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया है।
थाना क्षेत्र अंतर्गत एक कॉलोनी में तीनों बदमाशों ने दो बच्चियों को घर पर बुलाकर दरवाजा लगा लिया और अभद्र व्यवहार का प्रयास किया। बच्ची की चीखने की आवाज सुनकर पास ही रहने वाले बच्ची के पिता ने जबरदस्ती दरवाजा खुलवाया तो साहिल नामक युवक ने उन पर चाकू चला दिया। पिता को चाकू से उंगली पर मामूली चोट आई है। मौके से तीनों युवक फरार हो गए। सूत्रों के अनुसार पुलिस ने इनमें से दो युवकों को राउंड अप कर लिया है। तीनों पर पोक्सो एक्ट और अन्य धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।