देवास लाइव। देवास में 58 एक्टिव कोरोना से संक्रमित मरीजों में से 21 मरीजों की आज घर वापसी हो गई।
अमलतास हॉस्पिटल से आज कोरोनावायरस पॉजिटिव है कुल 21 मरीजों की छुट्टी कर दी गई दोबारा आए सभी टेस्ट नेगेटिव पाए जाने पर सभी का स्वागत सत्कार कर अस्पताल से विदाई दी गई।
हॉस्पिटल प्रबंधक विजय जाट द्वारा बताया गया कि सभी मरीज कोरोना पॉजिटिव थे। लगातार इलाज के दौरान इनकी कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आने पर इन्हें आज डिस्चार्ज किया गया।
अमलतास की टीम व सीएमएचओ डॉ. आर के सक्सेना द्वारा मरीजो का स्वागत पुष्प व सुरक्षा किट देकर किया गया। अमलतास हॉस्पिटल में 37 मरीजो का इलाज जारी है जिसमे 31 मरीज कोरोना पॉजिटिव व 6 मरीज संदिग्ध है।
उचित चिकित्सा व देखभाल के लिए कोराना वार्ड प्रभारी डॉ अश्विन सोनगरा , डॉ राकेश रोमडे के नेतृत्व में चिकित्सको की टीम के साथ ही नर्सिंग सुपरिटेंडेंट मनीष शर्मा की टीम भी सेवारत है ।