देवास लाइव। लोक डाउन का उल्लंघन करने वालों पर अब पुलिस सख्त होती जा रही है। चिमना बाई स्कूल में एक अस्थाई जेल बनाई गई है जिसमें आरोपियों को रखा जा रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज दिनांक को शहर पुलिस के द्वारा –लॉक-डाउन के उल्लंघन के आरोप में क्रमशः
थाना सिविल लाईन क्षेत्र में -;18
थाना IA में—7
थाना कोतवाली-में -5
इस प्रकार कुल अभी तक 30 ऐसे लोगो के खिलाफ 151 Crpc की कार्यवाही की जाकर अस्थायी जेल (चिमना बाई स्कूल) में SDM महौ, देवास के आदेश से निरुद्ध किया गया।
इस तरह से लॉक डाउन का उल्लंघन करने वालो के विरुद्ध कार्यवाही जारी रहेगी।