देवास लाइव। देवास बाईपास पर लंबे समय से अवैध रूप से डीजल बेचे जाने का मामला चल रहा था। कई ढाबों में टैंकर से डीजल उतार लिया जाता है और उसे सस्ते दरों पर बेचा जाता है। यह गोरखधंधा वर्षों से चल रहा था लेकिन पुलिस ने अब जाकर कार्रवाई की है।
औद्योगिक क्षेत्र थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर देवास बाईपास पर अवैध रूप से डीजल बेचते हुए टैंकर को पकड़ा है। टैंकर में 13000 लीटर डीजल भरा था। दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक देवास बाईपास पर एक पुल के नीचे टैंकर से डीजल बेचा जा रहा था। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर टैंकर को पकड़ा।
पुलिस ने मोहमद अजीम बिट्टू पिता हबीब उम्र 32 वर्ष निवासी रसोई और श्याम जाटवा निवासी तलेन को गिरफ्तार कर धारा 382/२०२० ३/७ आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 के अंतर्गत मामला दर्ज कर लिया है। कार्यवाही में एडिशनल एसपी डाबर सीएसपी राठौड़, औद्योगिक क्षेत्र थाना प्रभारी अनिल शर्मा, उप निरीक्षक केके परमार, आरक्षक सतीश, आरक्षक अर्पित और आरक्षण अमरीश प्रेम नारायण, बन्ना लाल की भूमिका सराहनीय रही है।