देवासपुलिस

Dewas News: 72 मोबाइल और 3 टैबलेट चोरी का पर्दाफाश, 23 घंटे में आरोपी गिरफ्तार | देवास पुलिस की ‘ऑपरेशन त्रिनेत्रम’ में बड़ी सफलता

देवास | 21 जुलाई 2025
मोबाइल दुकान से 16 लाख रुपये के 72 मोबाइल और तीन टैबलेट की चोरी की वारदात को देवास पुलिस ने महज 23 घंटे में सुलझा लिया। ‘ऑपरेशन त्रिनेत्रम’ के तहत तकनीकी साक्ष्य और जनसहयोग से आरोपी की पहचान कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया। चोरी गया पूरा सामान भी बरामद कर लिया गया है।

घटना का विवरण
फरियादी अमित कुमार राठौर निवासी गोल्डन सिटी, बालगढ़ रोड, देवास ने 20 जुलाई को कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनकी दुकान ‘न्यू दीपक टेलीफोन’, भगत सिंह मार्ग से बीती रात अज्ञात चोर दुकान की पिछली चद्दर तोड़कर 72 मोबाइल और तीन टैबलेट चोरी कर ले गया।

घटना की गंभीरता को देखते हुए एसपी पुनीत गेहलोद ने तत्काल आरोपी की गिरफ्तारी और माल की बरामदगी के निर्देश दिए। एएसपी (शहर) जयवीर सिंह भदौरिया और सीएसपी सुमित अग्रवाल के निर्देशन में थाना प्रभारी श्यामचंद्र शर्मा के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई।

‘ऑपरेशन त्रिनेत्रम’ में सीसीटीवी से मिली अहम कड़ी
पुलिस टीम ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की सूक्ष्मता से जांच की। इनमें एक फुटेज में आरोपी घटना के बाद भागता नजर आया। यह फुटेज देवास पुलिस द्वारा बनाए गए व्हाट्सएप कम्युनिटी ग्रुप में साझा किया गया। साथ ही मुखबिर तंत्र को भी सक्रिय किया गया। विश्वसनीय सूचना के आधार पर आरोपी की पहचान कर उसे हिरासत में लिया गया।

गिरफ्तार आरोपी और जप्त सामान
गिरफ्तार आरोपी की पहचान पियुष उर्फ पुरुषोत्तम सोनी पिता कैलाश सोनी, निवासी ग्राम जगोटी, थाना राघवी, जिला उज्जैन के रूप में हुई है, जो वर्तमान में गणेशपुरी, बालगढ़ रोड, देवास में रह रहा था। उसके कब्जे से 72 मोबाइल और 3 टैबलेट, कुल कीमत लगभग 16 लाख रुपये, बरामद किए गए हैं।

सफल कार्रवाई में इनकी रही भूमिका
थाना प्रभारी श्यामचंद्र शर्मा, उनि जीवन भिण्डोरे, सचिन सोनगरा, प्रआर सुनील देथलिया, मनोज पटेल, हेमंत डाबी, रवि गरोड़ा, आर नवीन देथलिया, मनीष देथलिया और साइबर सेल टीम के प्रआर सचिन चौहान व शिवप्रताप सिंह की इस पूरी कार्रवाई में प्रमुख भूमिका रही।

देवास में लगे 5394 से अधिक कैमरे
देवास पुलिस की ‘ऑपरेशन त्रिनेत्रम’ के तहत अब तक 2.04 करोड़ रुपये की लागत से 5394 से अधिक सीसीटीवी कैमरे शहर में लगाए जा चुके हैं। जनता का बढ़ता सहयोग इस तरह की कार्रवाई में अहम भूमिका निभा रहा है।

पुलिस की अपील
देवास पुलिस ने आमजन से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत नजदीकी थाना या डायल 100 पर दें। आपकी सतर्कता, हमारी सुरक्षा का आधार है।

sardana
san thome school
Sneha
Back to top button