देवास लाइव। कोरोनावायरस के दौर में जहां लोगों को राशन पानी की भारी दिक्कत हो रही है वहीं इसका लाभ नेतागिरी करने वाले उठाने का प्रयास कर रहे हैं।
इटावा क्षेत्र की पूर्व पार्षद शहनाज बी के पति रईस पर आरोप है कि उन्होंने राशन के नाम पर एक स्थान पर सैकड़ों महिलाओं को बुलवा लिया और सोशल डिस्टेंस इन की धज्जियां उड़ा दी। राशन न मिलने पर महिलाओं की शिकायत हुई और मौके पर पुलिस ने पहुंचकर एकत्रित महिलाओं को हटवाया।
तहसीलदार पूनम तोमर की रिपोर्ट पर सिविल लाइन थाना पुलिस ने रईस के खिलाफ धारा 188 का प्रकरण दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया है।