देवासनगर निगम

शहर के कुछ वार्ड क्षेत्रो मे मंगलवार को जल वितरण नही हो सकेगा

देवास लाइव। नगर निगम जलप्रदाय विभाग से प्राप्त जानकारी अनुसार क्षिप्रा वाटर वर्कस के सम्पवेल के पास 15 एमएलडी लाईन की 600 एमएम डाया सप्लाय लाईन लिकेज होने से देवास शहर मे आज दिनांक 3 नवम्बर को पीने के पानी का सप्लाय नही हो सकेगा। जलप्रदाय प्रभावित क्षेत्रो मे शंख द्वार टंकी , सनसीटी पार्ट-2 टंकी के वार्ड क्षेत्रो मे गीता भवन, इंदिरा नगर, बिहारी गंज एवं आस-पास के क्षेत्रो, कर्मचारी कालोनी, नई आबादी, आनंद नगर, शिवम स्टेट कालोनी , तिलक नगर आदि क्षेत्रो मे तथा बावडिया, ढांचाभवन, बालगढ, नागदा, पालनगर, विकास नगर, जवाहर नगर, रामचन्द्र नगर, मृदुल विहार, सनसीटी-1, सनसीटी-2 से आस-पास के सम्पूर्ण क्षेत्रो मे निगम द्वारा किये जाने वाले जल का वितरण नही हो सकेगा।

Sneha
san thome school

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button