देवास लाइव, Dewas Live News MadhyaPradesh

कलेक्टर श्री चन्द्रमौली शुक्ला ने नगर निगम पहुचकर शहर में चल रही योजनाओं के बारे में ली जानकारी

1

देवास लाइव। नवागत कलेक्टर श्री चन्द्रमौली शुक्ला ने आज नगर निगम पहुंचकर नगर निगम प्रशासक का चार्ज लिया तथा नगर निगम द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में जानकारी ली।

नगर निगम आयुक्‍त श्री विशाल सिंह चौहान ने नगर निगम द्वारा किये जा रहे कार्यो के बारे में बताया। नगर निगम आयुक्‍त ने देवास शहर के वार्डो का कार्य, विभागीय पीडब्‍ल्‍यूडी की कार्य योजना, सासंद निधी विधायक निधी से होने वाले कार्य, जल प्रदाय का कार्य, नर्मदा क्षिप्रा लिंग योजना से पानी लेने, आउटसोर्स राजानल तलाब, मेजर सोर्स नर्मदा लिंक योजना, सिटी ट्रसंपोर्ट सूत्र सेवा के बारे विस्‍तार से बताया जिसमें 23 बस शहर के बाहर क्षेत्रो में कुछ क्षेत्र के अन्दर चल रही है शेष 23 बस चलना है। निगम आय सोर्स में सम्पत्तिकर तथा सभी प्रकार के टैक्सेस के बारे में बताया जिसमें शहर यूनिपोल लगवाना, स्ट्रीट लाईट पोल पर क्योस्क के माध्यम, स्वच्छता सर्वेक्षण के बारे में बायोमेट्रीक बडे प्लान के लिए प्रयास, अमृत योजना, यू आई डी एस एस एम टी योजना, पीएमएवाय, आईएचएसडीपी घटक संबंधी जानकारी भी दी। इस दौरान सीईओं जिला पंचायत श्रीमती शीतला पटले एवं अन्‍य अधिकारी उपस्थित रहे।

You cannot print contents of this website.
Exit mobile version