Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.
देवास। गंगानगर साईं विहार मित्र मंडल द्वारा नगर निगम कमिश्नर विशाल सिंह चौहान से मुलाकात की। समिति के लोगों के साथ भाजपा का एक प्रतिनिधि मंडल में भाजपा नगर अध्यक्ष सचिन जोशी एवं महामंत्री गणेश पटेल थे। समिति के सुशांत शिंदे ने ओम साईं विहार कॉलोनी में डल रही मुरम गिट्टी के लिए निगम आयुक्त को धन्यवाद प्रेषित किया व जल्द ही रोड बनाने के लिए भी सीवेज कंपनी को निर्देश देने का निवेदन किया।
उसके बाद कॉलोनी के रुके हुए कार्यों को लेकर निगम आयुक्त के समक्ष आवेदन प्रस्तुत किया। जिसमें गंगा नगर कॉलोनी की मेन रोड़, बचा हुआ सीवरेज का कार्य व ॐ साईं विहार कॉलोनी मैं नर्मदा लाइन का कार्य जल्द पूरा करने की मांग की। निगम आयुक्त ने मुख्य कार्य से संबंधित सभी कार्यों की संबंधित अधिकारियों से फोन पर चर्चा की व जल्द ही पूरा करने को कहा व समिति के लोगों से 10 दिन में फॉलोअप लेने को कहा। भाजपा के प्रतिनिधिमंडल ने निगम आयुक्त से जल्द ही कार्य पूर्ण करने का आग्रह किया। इस अवसर पर ओम प्रकाश चौधरी, विजय पानकर व रूपेश महावर आदि लोग उपस्थित थे।
सौरभ सचान देवास लाइव (dewaslive.com) के संपादक एवं प्रमुख हैं। देवास लाइव मध्यप्रदेश के देवास जिले से प्रकाशित एक प्रमुख डिजिटल हिंदी न्यूज़ प्लेटफ़ॉर्म है, जो स्थानीय खबरों, सामाजिक मुद्दों और जनहित से जुड़ी घटनाओं को निष्पक्ष और सटीक रूप में प्रस्तुत करता है। सौरभ सचान की पत्रकारिता का उद्देश्य स्थानीय आवाज़ों को सामने लाना और देवास की जमीनी सच्चाई को जनता तक पहुँचाना है।