देवास लाइव, Dewas Live News MadhyaPradesh

किशोरी को अगवा कर शादी का झांसा देकर किया दुष्कर्म,आरोपी गिरफ्तार ,न्यायालय ने भेजा जेल

2

रोहित सिसोदिया
टोंक खुर्द।एक किशोरी को अगवा कर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया है ।पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शाजापुर जिले के बेरछा थाने के गाँव उदली के शातिर बदमाश सुरेश उर्फ सूरजपिता विक्रम जाति बलाई उम्र 22 साल बीते दिन 25/4/20 20 को ग्राम साम गीर की एक किशोरी को उसके घर से अगवा कर ले गया और शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया। किशोरी के परिजनों ने टोंकखुर्द थाने में रिपोर्ट दर्ज की थी।पुलिस ने किशोरी के परिजनों की रिपोर्ट पर से आरोपी सुरेश के खिलाफ अपराध क्रमांक 89/20 अपराध धारा 3/4 पास्को एक्ट व 363,366,376 भा द वि में प्रकरण पंजीबद्ध कर किया था पुलिस ने शनिवार को आरोपी को ग्राम उदली स्थित घर से धर दबोचा। पुलिस ने आरोपी को टोंक खुर्द न्यायालय में पेश किया जहां से न्यायालय ने आरोपी को जेल भेज दिया है।थाना प्रभारी अविनाश सिंह सेंगर के नेतृत्व में यू नि रामलाल मालवीय,स यू नि चन्दर सिंह चौहान,आर,सुरेश शर्मा,कमल वर्मा,राजेश परमार,संतोष नवरंग,राजेश लुवानिया,नितेश गौर की टीम का आरोपी को पकड़ने में सराहनीय योगदान रहा।

You cannot print contents of this website.
Exit mobile version