देवास लाइव, Dewas Live News MadhyaPradesh

दाऊदी बोहरा समाज ने घर पर ही उत्साह के साथ मनाई ईद

2

देवास। दाऊदी बोहरा समाज ने ईद का पावन पर्व अपने घरों पर ही रहकर बड़े उत्साह से मनाया अपने घरों को मस्जिद की तरह सजा कर ईद की नमाज अदा की । जन संपर्क प्रमुख जाकिर हुसैन नजमी ने जानकारी देते हुए कहा कि समाजजनों ने प्रशासन का सहयोग करते हुए पूरे रमजान पर्व की इबादत अपने घरो पर ही नमाज, रोजा रख कर अदा की।  ईद के दिन सैयदना आली कदर मुफद्दल सैफुद्दीन साहब ने प्रसारण के माध्यम से सभी घरों में अपने दीदार से व अपने ईद मुबारक के संदेश को अनुयायियों को दिया जिससे पूरा समाज में खुशी का माहौल दुगना हो गया।  आपने देश की खुशहाली व इस वबा व बीमारी से जल्दी ही निजात की दुआ की । देवास स्थानीय आमिल साहब शेख हैदर अली ने भी शहर वासियों को व अनुयायियों को ईद की मुबारकबाद पेश की व स्थानीय प्रशासन की आपने प्रशंसा करते हुए नागरिकों से सहयोग की अपेक्षा की सभी लोगों ने संचार माध्यमों से अपने संबंधियों व मित्रों को ईद की बधाई पेश की।

 

 

You cannot print contents of this website.
Exit mobile version