देवास लाइव, Dewas Live News MadhyaPradesh

बागली जेल से दीवार फांद कर दो कैदी फरार

1

देवास लाइव। देवास जिले की बागली उप जेल से आज दो कैदी फरार हो गए। दोनों ने जेल की दीवार फांदी और फरार होने में कामयाब रहे।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक आरोपी मुकेश पिता लोबरिया भिलाला निवासी पुतलीपुरा थाना उदयनगर और छोटिया उर्फ छोटू उर्फ डोरिया पिता कैलाश भिलाला निवासी केवटीयापानी फरार हुए हैं। आरोपी मुकेश पर आबकारी एक्ट की धारा 34-2 का प्रकरण था और 31 अगस्त को जेल भेजा गया था। दूसरे आरोपी छोटिया पर बलात्कार की धारा 376 का प्रकरण था और 26 अगस्त 2020 को बागली उप जेल भेजा गया था।

सूत्रों द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार दोनों आरोपियों ने कंबल से रस्सी बना कर 17 फीट ऊंची दीवार फांद ली। कैदियों के फरार होने की सूचना मिलने पर पुलिस ने क्षेत्र में नाकाबंदी कर दी है और दोनों आरोपियों के रिश्तेदारों से भी पुलिस सुराग निकाल रही है।

You cannot print contents of this website.
Exit mobile version