देवास लाइव, Dewas Live News MadhyaPradesh

वीडियो: देवास पुलिस ने पकड़ी अपराधियों की गैंग, डकैती चोरी के वाहन और अवैध हथियार सहित छह लाख का माल बरामद

1

Dewas news, वीडियो: देवास पुलिस ने पकड़ी अपराधियों की गैंग, डकैती, चोरी के वाहन और अवैध हथियार जप्त

देवास लाइव। देवास पुलिस को अपराधियों की एक गैंग पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई है। पुलिस में कुल 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है जिन पर विभिन्न थाना क्षेत्रों में डकैती वाहन चोरी और अवैध हथियारों के मामले दर्ज हैं।
पुलिस अधीक्षक ने प्रेसवार्ता में बताया कि मुखबिर से प्राप्त सूचना के अनुसार उज्जैन रोड स्थित ब्रिज के नीचे पटरी के किनारे 6-7 बदमाश उज्जैन रोड पर पेट्रोल पंप पर डकैती की योजना बना रहे थे। मुखबिर की सूचना पर बदमाशों को चारों ओर से घेरा बंदी कर पकड़ा गया जिनके कब्जे से अवैध हथियार टॉर्च आदि सामग्री जप्त की गई।
पूछताछ में आरोपियों ने थाना कोतवाली क्षेत्र में तीन नकबजनी, थाना बागली में नकबजनी के चार अपराध, इसके अलावा थाना कांटा फोड़ सोनकच्छ बागली क्षेत्र में कई अपराध घटित करना बताया गया। आरोपियों से कई मोटरसाइकिल समेत नगदी और चोरी का सामान बरामद किया गया जिसकी कुल कीमत 6 लाख रुपए आंकी गई है।

यह 7 आरोपी हुए गिरफ्तार

  1. अमर पिता रघु उम्र 25 वर्ष निवासी धर्मपुरी थाना हाटपिपलिया
  2. कमल पिता फूल सिंह उम्र 30 साल निवासी नरपा खेड़ी जिला सीहोर
  3. मिथुन पिता विक्रम सिंह उम्र 22 साल निवासी डोडी जिला सीहोर
  4. सुरेंद्र पिता मोहन निवासी सीहोर
  5. लखन पिता राधेश्याम निवासी कमलापुर थाना बागली जिला देवास
  6. राजेंद्र पिता फूल सिंह निवासी सीहोर
  7. गणेश पिता मदन सिंह निवासी मुकुंदगढ़ थाना बागली जिला देवास

इन सभी आरोपियों पर देवास भोपाल और राज्य के विभिन्न थानों में अपराध पंजीबद्ध है जिसकी जानकारी निकाली जा रही है।

इन पुलिसकर्मियों का रहा सराहनीय योगदान

सभी आरोपियों को गिरफ्तार करने में थाना कोतवाली निरीक्षक उमराव सिंह थाना बागली निरीक्षक शैलजा भदोरिया, उप निरीक्षक केएस गहलोत, आर एस दांगी, दीपक कांबले अख्तर पठान, सहायक उप निरीक्षक महेंद्र सिंह, प्रधान आरक्षक अनिल पांडे संजय तवर आरक्षक मनोज पटेल, रवि करोडिया ओमपाल, साइबर सेल से सचिन चौहान, शिव प्रताप सिंह सेंगर, गीता कानूनगो, पुलिस लाइन से विवेक मांगे रविंद्र मालवीय रजत चौहान बबलू ज्ञानेंद्र थाना बागली। पुलिस अधीक्षक द्वारा टीम को नगद पुरस्कार की घोषणा की गई है।

Dewas news, वीडियो: देवास पुलिस ने पकड़ी अपराधियों की गैंग, डकैती, चोरी के वाहन और अवैध हथियार जप्त

You cannot print contents of this website.
Exit mobile version