अपराधदेवासबरोठा

वीडियो: बरोठा में दिनदहाड़े अनाज व्यापारी के यहां हुई चोरी का खुलासा, हम्माल ही निकले चोर

देवास/बरोठा। (धर्मेंद्र शर्मा) बरोठा विगत दिनों 22 फरवरी को गल्ला व्यापारी के यहां हुई चोरी के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार किया गया है।

रामदेव जी मंदिर चौक स्थित अनाज व्यापारी बृजेश महाजन पिता जगन्नाथ महाजन के यहां अज्ञात आरोपियों द्वारा दिनदहाड़े चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया था। अज्ञात आरोपियों की पतारसी हेतु दो विशेष टीम का गठन किया गया। उक्त दोनों टीमों को अलग-अलग कार्य दिए गए। टीम द्वारा घटनास्थल एवं आसपास के क्षेत्रों के सीसीटीवी फुटेज एवं तकनीकी साक्ष्य एकत्रित किए गए। घटनास्थल के सीसीटीवी फुटेज चेक किए गए तो दो संदिग्ध व्यक्ति मोटरसाइकिल से घटनास्थल की रेकी करने के उपरांत अनाज व्यापारी के गले से नगदी ₹157000 लेकर फरार हो गए थे।

तकनीकी साक्ष्यों के माध्यम से दोनों आरोपियों को मय मश्रुका एवं मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार करने में सफलता मिली। मुख्य आरोपी कृषि उपज मंडी देवास में हम्माली का काम करते हैं जो अन्य साथी के साथ मिलकर ग्रामीण क्षेत्रों के अनाज व्यापारियों के यहां रेकी कर घटना को अंजाम देते हैं। ₹118500 नगदी आरोपी की निशानदेही से जप्त किए गए एवं घटना में प्रयुक्त हीरो होंडा मोटरसाइकिल क्रमांक MP 41NE-2866 कुल ₹168500 की मश्रुका जप्त की गई।
गिरफ्तार आरोपी कृष्णा पिता गोपीलाल कसूमारिया उम्र 40 साल निवासी ग्राम पिपलोदा द्वारकाधीश थाना नरवर जिला उज्जैन हाल मुकाम जय शिव कॉलोनी रूपाली होटल के पीछे भोपाल रोड देवास एवं आरिफ बेग पिता अफजल बैग उम्र 40 साल निवासी महात्मा गांधी कॉलोनी स्टेशन रोड हैं।

इनका रहा सराहनीय कार्य

बरोठा थाना प्रभारी शैलेंद्र मुकाती, उपनिरीक्षक कपील नरवले,प्रधान आरक्षक मदनलाल मंडलोई,आरक्षक चालक कुलदीप गुर्जर ,आरक्षक सुनील रावत थाना बरोठा सहायक उपनिरीक्षक राधेश्याम वर्मा,आरक्षक सचिन चौहान ,प्रधान आरक्षक गीतिका कानूनगो,आरक्षक शिव प्रताप सिंह सेंगर,साइबर सेल देवास के द्वारा चोरी की वारदात को खुलासा करने में सराहनीय योगदान रहा उक्त टीम को पुलिस अधीक्षक महोदय देवास द्वारा नगद पुरस्कार से पुरस्कृत करने की घोषणा की गई।

Sneha
san thome school
sardana

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button