देवासपुलिससोनकच्छ

सोनकच्छ थाने में लगा अजीबोगरीब नोटिस, रिपोर्ट करने का समय सुबह 8 से 2 तक, एसपी बोले थाना 24 घंटे खुला

देवास लाइव। सोनकच्छ थाना चर्चा का विषय बना हुआ है।
दरअसल सोनकच्छ थाने के बाहर नोटिस लगा दिया गया है जिसमें लिखा है “रिपोर्ट करने का समय है सुबह 8 से 2 बजे तक”। इसका मतलब यही समझा जा रहा है कि थाने में कोई रिपोर्ट करने आए तो सुबह 8 से 2 बजे तक ही रिपोर्ट लिखी जाएगी।
अब सवाल यह उठता है कि क्या अपराध समय देखकर होता है या पुलिस के सुविधा अनुसार फरियादी थाने जाएगा।
मामले में पुलिस अधीक्षक शिव दयाल सिंह का कहना है कि थाना 24 घंटे लोगों के लिए खुला रहता है। हो सकता है टीआई ने अपने मिलने का समय डाला हो। इस मामले को जल्दी दिखा लेंगे।

san thome school
Sneha
sardana

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button