देवासन्यायालय

नाबालिग लडकी को बहला-फुसलाकर उसके साथ बलात्कार करने वाले आरोपी को न्यायालय ने दिया 20 वर्ष का सश्रम कारावास

देवास लाइव. टोंकखुर्द थाना क्षेत्र में नाबालिग के साथ हुए बलात्कार के मामले में विशेष न्यायालय ने आरोपी को सख्त सजा सुनाते हुए 20 वर्ष का कारावास और 2 हज़ार का अर्थदंड लगाया है.

राजेन्द्र सिंह भदौरिया, जिला लोक अभियोजन अधिकारी द्वारा बताया गया कि घटना दिनांक 02.12.2019 को सुबह 08 बजे पीडिता जब स्कूल जा रही थी तो आरोपी विकास दुबे पीडिता को बहला फुसलाकर अपने साथ ले गया और उसके साथ बलात्कार किया। उसके बाद पीडिता ने टोंकखुर्द थाने पर जाकर आरोपी के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज करवाई। उक्त अपराध को विवेचना में लिया जाकर आवष्यक अनुसंधान पूर्ण कर अभियोग पत्र माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया।

माननीय विशेष न्यायाधीश, पॉक्सो एक्ट जिला देवास द्वारा निर्णय पारित कर आरोपी विकास दुबे को भा.दं.सं. की धारा 376(3) भादवि तथा 3/4 पॉक्सो एक्ट में दोषी पाते हुये 20 वर्ष के सश्रम कारावास से तथा 2000/- रूपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया।
उक्त प्रकरण में शासन की ओर से अभियोजन का सफल संचालन श्रीमती अलका राणा, सहायक जिला अभियोजन अधिकारी, जिला देवास द्वारा किया गया।

sardana
san thome school
Sneha
Back to top button