उदयनगरदेवास

आदिवासी गरीब किसान पहुंचे जनसुनवाई में, रास्ते पर कब्जे के खिलाफ कलेक्टर को सौंपा आवेदन

देवास। तहसील उदयनगर के ग्राम भीकुपुरा और रातातलाई के आदिवासी और अन्य गरीब किसानों ने कलेक्टर कार्यालय में जनसुनवाई के दौरान आवेदन सौंपा, जिसमें खेत जाने के रास्ते पर दबंगों और भू माफियाओं द्वारा कब्जे की शिकायत की गई है।

किसानों ने बताया कि पूर्व में प्रभु प्रमोद ने रास्ते को तार-खुटे लगाकर बंद किया था, जिसे तहसीलदार के आदेश पर खोला गया था। फिर संजय और सुनिल सिर्वी ने लोहे के गेट लगाकर रास्ते को पुनः बंद कर दिया। तहसीलदार द्वारा अवरोध हटाकर रास्ता चालू कराया गया था, लेकिन फिर से उक्त व्यक्तियों ने सरकारी भूमि पर कब्जा कर लिया।

प्रभु प्रमोद पर 1 लाख रुपये और संजय-सुनिल पर 25 हजार रुपये का अर्थदंड भी लगाया गया। किसानों ने बताया कि कमल जायसवाल ने उक्त भूमि खरीदी और रास्ते को फिर से बंद कर दिया।

पीड़ित किसानों ने बताया कि बारिश के कारण बोवनी का समय है और रास्ता न होने से खेती में परेशानी हो रही है। उन्होंने रास्ता खुलवाने और कब्जाधारियों पर उचित कार्रवाई की मांग की।

Sneha
sardana
san thome school
Back to top button