back to top
शुक्रवार, नवम्बर 7, 2025
होमदेवासDewas: अमलतास नर्सिंग कॉलेज में विश्व टीकाकरण सप्ताह के अंतर्गत जागरूकता कार्यक्रमों...

Dewas: अमलतास नर्सिंग कॉलेज में विश्व टीकाकरण सप्ताह के अंतर्गत जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन

देवास। विश्व टीकाकरण सप्ताह (24 से 30 अप्रैल) के अवसर पर अमलतास नर्सिंग कॉलेज, देवास द्वारा विभिन्न जागरूकता गतिविधियों का आयोजन किया गया। इस सप्ताह का उद्देश्य सभी आयु वर्ग के लोगों को टीकों के महत्व के प्रति जागरूक करना और टीकाकरण को बढ़ावा देना रहा।

कार्यक्रम की शुरुआत जागरूकता रैली से हुई, जिसके बाद रंगोली प्रतियोगिता, पोस्टर प्रदर्शनी, नुक्कड़ नाटक एवं कार्यशाला जैसे रचनात्मक आयोजनों ने प्रतिभागियों और दर्शकों का ध्यान आकर्षित किया। सप्ताह के अंतिम दिन आयोजित कार्यशाला में आगर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (CMHO) डॉ. राजेश गुप्ता मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। उन्होंने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।

अमलतास नर्सिंग कॉलेज की प्राचार्य डॉ. संगीता तिवारी ने कहा कि “विश्व टीकाकरण सप्ताह का लक्ष्य अधिक से अधिक लोगों को टीकों से रोकी जा सकने वाली बीमारियों से बचाना है। टीके 30 से अधिक जानलेवा बीमारियों से सुरक्षा प्रदान करते हैं और यह मानवता की सबसे बड़ी उपलब्धियों में से एक हैं।”

इस अवसर पर अमलतास विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. शरदचन्द्र वानखेड़े, मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. ए.के. पीठवा, निदेशक डॉ. प्रशांत सहित सभी विभागों के प्रमुख—डॉ. अनीता घोड़गे, डॉ. नीलम खान, डॉ. स्नेहा सहाय, डॉ. मोहसिन खान, डॉ. पीटर जेसपर, डॉ. मोनीश शर्मा—उपस्थित रहे। साथ ही मार्केटिंग डायरेक्टर अश्विन तंवर और कैलाश तायडे की उपस्थिति भी उल्लेखनीय रही।

अमलतास विश्वविद्यालय के अंतर्गत आने वाले मेडिकल, आयुर्वेदिक, नर्सिंग, फार्मेसी एवं पैरामेडिकल कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने इस आयोजन में उत्साहपूर्वक भाग लिया और टीकाकरण के प्रति समाज को जागरूक करने का संकल्प लिया।

सौरभ सचान
सौरभ सचानhttp://dewaslive.com
सौरभ सचान देवास लाइव (dewaslive.com) के संपादक एवं प्रमुख हैं। देवास लाइव मध्यप्रदेश के देवास जिले से प्रकाशित एक प्रमुख डिजिटल हिंदी न्यूज़ प्लेटफ़ॉर्म है, जो स्थानीय खबरों, सामाजिक मुद्दों और जनहित से जुड़ी घटनाओं को निष्पक्ष और सटीक रूप में प्रस्तुत करता है। सौरभ सचान की पत्रकारिता का उद्देश्य स्थानीय आवाज़ों को सामने लाना और देवास की जमीनी सच्चाई को जनता तक पहुँचाना है।
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments