देवास, 23 मई 2024 – मध्यप्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री अनुपम राजन ने आज देवास जिले के केंद्रीय विद्यालय बैंक नोट प्रेस में लोकसभा निर्वाचन-2024 के मतगणना स्थल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री ऋषव गुप्ता ने मतगणना तैयारियों की जानकारी दी।
श्री राजन ने विधानसभावार मतगणना कक्षों, स्ट्रांग रूम की सुरक्षा और कंट्रोल रूम का जायजा लिया। उन्होंने मतगणना टेबल्स, संलग्न कर्मचारियों की संख्या और सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की। श्री राजन ने सीसीटीवी मॉनीटरिंग और अभ्यर्थियों के प्रतिनिधियों से चर्चा भी की। उन्होंने आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए तैयारियों पर संतोष व्यक्त किया।